Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कालीशंकर के नेतृत्व में चौरीचौरा में सपाइयों ने निकाली साइकिल यात्रा



    चौरीचौरा गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र समाजवादी पुरोधा के जन्म दिवस के अवसर पर कालीशंकर के नेतृत्व में चौरीचौरा में एक विशाल साइकिल यात्रा निकाली गई। यह साइकिल यात्रा छबैला शहीद स्थल से शुरू होकर खैराबाद, फुलवरिया, बाल खुर्द, बाल बुजुर्ग, चौरी चौरा थाना से भोपा बाजार होते हुए शहीद स्मारक चौरी चौरा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ समापन हुआ। 
           इस अवसर पर काली शंकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज व्यापक अव्यवस्था के चलते जनसामान्य बुरी तरह परेशान है, आवश्यक खाद्य पदार्थों के दाम दुगना-तिगुना बढ़े हुए है जबकि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।
             समाजवादी साइकिल यात्रा बेलगाम मंहगाई, किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार, बेरोजगारी से बेहाल नौजवान, महिला उत्पीड़न, जिला पंचायत में धांधली के कारण लोकतंत्र पर खतरा, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कोरोना से हुई मौतें, चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार और मोहम्मद आज़म खां को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में रखने आदि मुद्दों को लेकर आयोजित हुई थी। 
                  साइकिल यात्रा में प्रमुख रूप से जयप्रकाश यादव, एडवोकेट रंजीत वाघे, रामू यादव, अश्वनी यादव, पिंटू पासवान, प्रेम चौधरी, सतीश चौहान, विकास चौहान, आकाश, राहुल देवदास, विवेक चौधरी, अरविंद जयसवाल, पवन पांडे, अभिषेक निषाद, राहुल निषाद, सुरेश, शिवम सिंह, अभिनव प्रजापति, देवेंद्र कहार, अमित राजभर, करुणेश शुक्ला, जय गोविंद प्रजापति, नसीम अहमद, आरिफ, अरमान, सिराज, बृजेश जयसवाल, राजेंद्र पटवा, गोविंद, वैभव कुमार, रमेश सिंह, कन्हैया लाल, देवी शरण, रविंद्र चौधरी, जयप्रकाश, लालदेव कहार, अमीर उद्दीन अंसारी, रमेश पासवान, रामअवतार, गुरुदेव आदि लोग सम्मिलित हुए।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728