Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आज होगी पीईटी परीक्षा, शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

        गोरखपुर :  जिले में मंगलवार को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले के 73 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी। परीक्षा के लिए आए परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के चलते शहर में भीड़ व जाम की नौबत आ सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।

    एसपी यातायात आरएस गौतम ने बताया कि शहर के सभी बड़े कॉलेजों में परीक्षा होनी है। अधिकांश महिला परीक्षाथियों के साथ परिवार के लोग भी होते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में बाइक व चार पहिया गाड़ियां भी होंगी। इसके चलते जगह-जगह जाम की नौबत आ सकती है। परीक्षा के वक्त लगा यह जाम परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत का सबब बन जाएगा।

    इसको ध्यान में रखते हुए सभी चौराहों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा रूट डायवर्जन की व्यवस्था को भी प्रभावी बनाया जाएगा। यातायात पुलिस लगातार सक्रिय रहेगी। एसपी यातायात ने बताया कि रूट डायवर्जन की व्यवस्था सुबह सात बजे से रात में आठ बजे तक प्रभावी रहेगी।

    रूट डायवर्जन
    *फरेंदा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को जंगल कौड़िया के पास रोका जाएगा।
    *वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन बाघगाड़ा के पास रोके जाएंगे।
    *लखनऊ की तरफ से शहर में आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को कालेसर के पास रोका जाएगा।
    *कप्तानगंज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पिपराइच कस्बे से पहले रोक दिए जाएंगे।
    *देवरिया की तरफ से तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन मोतीराम अड्डा के पास रोके जाएंगे।
    *रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से जनपद देवरिया को जाने वाली समस्त बसें यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, अमर उजाला तिराहा, तारामंडल होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
    *देवरिया की तरफ से महानगर में आने वाली समस्त बसें खोराबार बाईपास से तारामंडल, अमर उजाला तिराहा, छात्र संघ चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए स्टेशन पहुंचेगी।
    *कुशीनगर से आने वाले समस्त भारी वाहन कोनी तिराहा से रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
    *रेलवे बस स्टैंड से फरेंदा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर की तरफ जाने वाली समस्त प्रकार की बसें यूनिवर्सिटी चौराहा से मोहद्दीपुर, चार फाटक ओवरब्रिज, पादरी बाजार, खजांची चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
    *महाराजगंज, फरेंदा, सिद्धार्थनगर की तरफ से आने वाली बसें खजांची चौराहा से पादरी बाजार, कौवा बाग, मोहद्दीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
    *अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर एवं बक्शीपुर से अग्रसेन तिराहा की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
    *गोलघर चौराहा से विजय चौराहा की तरफ एवं विजय चैराहा से अग्रसेन की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
    *सुमेर सागर से विजय चौराहा की तरफ चार पहिया वाहन रोक दिए जाएंगे।
    *शास्त्री चौराहा से घोष कंपनी की तरफ चार पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
    *आंबेडकर चौराहा से तमकुही कोठी की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों को आंबेडकर चौराहा से ही छात्रसंघ भवन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728