Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मोहर्रम की तीसरी को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

    इमामबाड़ा  मुतवल्लियान कमेटी के जानिब से आज माहे मोहर्रम की तीसरी को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण सिधारीपुर हरी मस्जिद पर किया गया गोरखपुर कोविड-19 की अंतिम चरण में लेकिन सावधानी बहुत जरूरी है जुलूस पर प्रतिबंध है लेकिन कमेटी सामाजिक कार्य मोहर्रम की पहली तारीख से नियंत्रण कर रही है जो मोहर्रम की दसवीं तारीख तक चलता रहेगा इसी क्रम में आज मोहर्रम की तीसरी को मास्क वितरण किया गया मोहल्ला सिधारीपुर हरी मस्जिद व अन्य मस्जिदों और चौराहे पर कमेटी की जानिब से जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में किया गया उन्होंने बताया कि आम नागरिकों की जिंदगी के लिए जीवन मास्क आज मोहर्रम  की तीसरी को बड़ी तादाद में कमेटी के लोग इकट्ठा होकर जीवन रक्षक मास्क बांटा और यह संदेश दिया कि जिंदगी खुदा की नेमत है इसे बचाए रखना जरूरत है जब भी घर से निकले निकलने पर मास्क लगाकर निकले कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है कम जरूर हुई है लेकिन सावधानी जरूरी है 
    आज के इस कार्यक्रम में इंमिन्नत गोरखपुरी, सोहराब खान ,शकील शाही ,अफताब अहमद ,गुलाम अली खान ,महफूज आलम ,वसीम अहमद, हामिद अंसारी, वकील अहमद अंसारी, मोहम्मद अनीस एडवोकेट तमाम लोग रहे।
    सैय्यद इरशाद अहमद मोहर्रम चौथी 14 अगस्त को कर्बला में शहीद हुए 72 लोगों की याद में 72 पौधे लगाने की शुरुआत होगी पहला पौधा इमामबाड़ा स्टेट के  सज्जादा नशीन अदनान फरुख शाह के  हाथों से लगा कर प्रारंभ किया जाएगा पहला पौधा मोहद्दीपुर आवास पर 12:00 बजे लगेगा।।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728