Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दलालों और भू माफियाओं से मुक्त होगी चौरीचौरा की धरती: टप्पू सिंह

    तरकुलहा में मनाया गया अमर शहीद बंधू सिंह का163वां शहादत दिवस
    युवा नेता प्रशांत सिंह, शिखर सिंह के नेतृत्व में एक हज़ार युवाओ ने निकाला प्रभात फेरी व पदयात्रा
    1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के 163वें शहादत दिवस पर उनके वंशज व भाजपा नेता अजय कुमार सिंह टप्पू ने कहा कि चौरीचौरा की धरती दलालों और भू माफियाओं के चंगुल में फंस गई है। इसे मुक्त कराया जाएगा। देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले करने वाले शहीद बंधू सिंह के जीवन से हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है। तरकुलहा मन्दिर परिसर स्थित बाबू बंधू सिंह के शहीद स्मारक पर आयोजित शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद टप्पू सिंह ने आगे कहा कि देश और इस क्षेत्र की आजादी के लिए अपनी रियासत छोड़कर 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बंधू सिंह ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर्ण कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके भाई स्व० विनय कुमार सिंह बिन्नू का जो सपना था उसको मैं पूरा करने का प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लल्लन द्विवेदी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी ने कहा कि बिन्नू सिंह का सपना था कि इस क्षेत्र का विकास हो। उनके अधूरे सपने को पूरा करना है तो जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास करने वाले की मदद करें। इससे पूर्व बंधू सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज करमहा में शहीद बंधू सिंह की मूर्ति पर श्रद्धांजलि देने के बाद युवा नेता प्रशांत सिंह व शिखर सिंह के नेतृत्व में एक हजार युवाओं ने कालेज कैम्पस से तरकुलहा शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी व पदयात्रा निकाला। शहीद बंधू सिंह अमर रहें के नारे लगाए गए। श्रद्धांजलि सभा से पूर्व उपस्थित लोगों ने देवी तरकुलही की पूजा अर्चना किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक बेचन राम सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित राजकुमार व्यास ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचन राम, नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, प्रकाशचंद्र नन्हे, अवध नारायण जायसवाल, धनंजय सिंह कौशिक, अवकाश प्राप्त नायब तहसीलदार राम सहाय दुबे, कैप्टन आद्या प्रसाद दुबे, रामकृपाल निषाद, श्री बल्लभ दुबे, सुरेंद्र सिंह बड़े बाबू, अरुण कुमार सिंह, समरजीत पासवान, अनूप सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष पासवान, संपूर्णानंद पांडेय, अशोक  सिंह,आकाश सिंह  शैलेन्द्र चंद्रभान सिंह साजन,नवीन सिंह सोनू,गिरी, विजय दुबे, पवन सिंह, श्रीदयाल पासवान, विदेशी भारती, राजेश जायसवाल, अभिनव जायसवाल, अमरनाथ जयसवाल, विनय कुमार शाही, राजू सिंह, विजेंद्र सिंह, रणजीत भारती, सुनील भारती, सुरजीत सिंह सैंथवार, अजय उपाध्याय सहित तमाम लोगों ने शहीद स्मारक तरकुलहा में शहीद बंधू सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728