Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रेशर हार्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही -एसपी ट्रैफिक



    गोरखपुर।।शहर की सड़को पर तेज हॉर्न बजाने वाले चालकों की अब खैर नहीं है। ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्रेशर हॉर्न और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को 100 से अधिक ऐसे वाहनों के चालान काटे जिन्होंने अपने वाहनों पर प्रेशर हॉर्न लगाए हुए थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस घेराबंदी कर के वाहनों की चेकिंग कर रही है जिन पर प्रेशर हॉर्न लगे हुए हैं ऐसे वाहन चालकों को रोककर पुलिस मौके पर ही हॉर्न को उतार कर चालकों के चालान काटे जा रहे है। प्रेशर हॉर्न के अलावा मोटरसाइकिल पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में टीआई टीएसआई हेड कांस्टेबल, कस्टबेल के साथ एक संगोष्ठी की जिसमे एसपी ट्रैफिक ने सभी को बताया कि शासन के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे गाड़ियों में लगे प्रेशर हॉर्न, हूटर,मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण के अंतर्गत कार्यवाही करना है और प्रेशर हार्न,मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों से उतरवाना भी है साथ ही एसपी ट्रैफिक ने सभी यातायात पुलिस के जवानों को ये भी बताया कि जब आप सड़को पर होते है चालान की कार्यवाही करते है तो आपको किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए उन्होंने बताया कि चालान करते वक्त अपनी भाषाशैली पर नियंत्रण करे सही से बात करे संयम रखें आपका जनता के प्रति अच्छा व्यवहार होना चाहिए अपनी वर्दी साफ सुथरी पहने किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर उच्चाधिकारियों को समस्याओं से तुरंत अवगत करवाये साथ ही अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखे। पौष्टिक आहार लें नियमित व्यायाम करें अच्छी पुस्तकें पढ़े और पूरी लगन मेहनत के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करे। इस संगोष्ठी में टीआई अख्तियार अहमद अंसारी, टीआई सुनील कुमार सिन्हाल टीआई विनोद कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728