Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुहर्रम पर नही उठेगा ताजियां: कोतवाल

    मुहर्रम पर नही उठेगा ताजियां: कोतवाल
            

    -पीस कमेटी की बैठक मे दिखी गर्मागर्म बहस

    बड़हलगंज। कोतवाली बड़हलगंज मे हुई बैठक मे कोतवाल मनोज राय ने दो टूक कहा कि किसी भी सूरत मे न तो ताजियां उठेगा और न ही जुलूस निकलेगा। अनावश्यक गदर मचाने वालो से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
    शुक्रवार को कोतवाली मे सौ से अधिक ताजियादारो की बैठक मे गर्मागर्म बहस के बाद कोतवाल ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हैं। बैठक मे मौजूद सदर डा. मोहम्मद शमीम ने कहा कि  उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा हैं। इसके पूर्व मीटिंग मे कहा गया था कि चौक पर ताजियां रखकर फातियां पढ़ेंगे। उस पर भी रोक लगा दी गयी। कोतवाल ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर जिला प्रशासन का निर्देश हैं कि चौक पर ताजियां नही रखी जायेगी। इस दौरान रईस अब्बास, जमाल हासमी, मु. याकुब, गुफरान अंसारी, बदरुज्जमा, सभासद खुर्शीद, मुख्तार, मु. हदीस, वशीम अख्तर, असलम, शाबिर, जमालुददीन, कलामुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728