Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी का त्यौहार

    हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी का त्यौहार
    #- कही पड़े झूले तो कहीं कुश्ती चिक्का कबड्डी खेलों का हुआ आयोजन

    गोला गोरखपुर।गोला क्षेत्र में सावन माह के  नागपंचमी त्यौहार पर लोग हर्षोल्लास के साथ मनाया।लेकिन वैश्विक महामारी का असर दिखाई पड़ा।शुक्रवार  को नागपंचमी त्यौहार के दिन सुबह उठकर अपने घरों को साफ सुथरा करने के बाद घरों को गाय के गोबर से गोथा गया ।नाग पंचमी के त्यौहार पर श्रद्धालु भगवान नाग देवता को भगवान शिवशंकर के मन्दिरों पर पहुचकर सामाजिक दुरी बना कर दूध लावा चढ़ाया।इसका मान्यता है कि नाग देवता की पूजा अर्चना करने से इस त्यौहार  के दिन नाग व्याधियां दूर होती हैं और भगवान नाग देवता सभी की रक्षा करते हैं ।इस पावन पर्व पर  सरयू तट पर पहुंचकर गुड्डा गुड्डी को नदी में बहाकर चना अन्नास आदि  प्रसाद का किए वितरण किया गया और इस पर्व पर कजरी गीत गाते हुए लोग कहीं-कहीं झूला  झूलते हुए दिखे लोग तो वही  क्षेत्र में कुश्ती कबड्डी और चिक्का आदि खेलों का आयोजन हुआ।लोग इन खेलों को बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक खेलें।इसके बाद  घर पर पहुंचकर  विभिन्न प्रकार के घरों में  बने पकवानों को खा खिलाकर कर लोगों ने आनंद उठाया। इस त्यौहार  को लोग परंपरागत तरीके से मनाएं। क्षेत्र में नाग पंचमी का त्यौहार बड़ी शांति पूर्वक से हुआ संपन्न।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728