Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लगातार विवादों में गोरखपुर पुलिस



    गोरखपुर । एक तरफ अधिकारी पुलिस की छवि सुधारने और मित्र पुलिस की परिकल्पना में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मातहतों द्वारा लगातार पुलिस की छवि को धूमिल किया जा रहा है साथ ही थानों में मानवाधिकार हनन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
    बात चाहे खजनी थाने में पुलिस, तथाकथित पत्रकार और महिला की साठगांठ से व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा लिखने और धनउगाही की नीयत से एक दर्जन से ज़्यादा धाराएं लगाने का मामला हो या कोतवाली थानांतर्गत बेनीगंज चौकी प्रभारी द्वारा व्यवसायी को पीटने का मामला रहा हो या आज रामगढ़ताल थाने में पिटाई के बाद युवक हुई मौत का आरोप यह बताने के लिए काफी है कि यहाँ पुलिस विभाग में सब कुछ ठीक नही है। 
    पुलिस हर मामले में तर्क देती फिर रही है। जैसे कोतवाली वाले मामले में व्यवसायी को पूर्व का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है जबकि वर्तमान में वह कपड़े का शोरूम चलता है। 
    पूर्व काल में इस तरह यदि पुलिस की चलती तो महर्षि वाल्मीकि डाकू ही रहते और हम बाल्मीकि रामायण से वंचित रह जाते। बहरहाल विभाग की सेहत सुधारने के लिए आला अधिकारियों ख़ासकर नवागत एसएसपी को अपराधियों के अलावा विभाग में भी हनक कायम करने की बेहद जरूरत है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728