Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कछारांचल को अलग ब्लॉक बनाने के लिए कालीशंकर ने एसडीएम के माध्यम से सौपा ज्ञापन



    चौरीचौरा गोरखपुर। चौरीचौरा के 52 गांवों को अलग ब्लॉक बनाने के प्रस्ताव को उप जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को भेजने हेतु सपा नेता कालीशंकर ने ज्ञापन दिया । कालीशंकर ने पूर्व में भी इस सम्बन्ध में मुख्यसचिव उ.प्र. को ज्ञापन दिया था। तहसील चौरी-चौरा में स्थित राप्ती गोर्रा कछारांचल क्षेत्र जो लगभग 52 गाँवो का समूह है तथा जिसकी आबादी लगभग 2 लाख है तथा इसके अधिकतर गाँवो की दूरी चौरी-चौरा तहसील व ब्रह्मपुर ब्लॉक मुख्यालय से बहुत ज्यादा है। यह क्षेत्र विकास और मूलभूत सुविधाओं की दृष्टि से अति पिछड़ा है और बाढ़ की विभीषिका से प्रति वर्ष ग्रसित रहता है। जिसकी गंभीरता देखते हुए हम 52 गांवों के सम्मानित निवासियों की ओर से उप जिलाधिकारी चौरी-चौरा के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को प्रस्ताव देते हुए मांग किया कि राप्ती गोर्रा कछारांचल क्षेत्र के 52 गांवों को मिलाकर ब्रह्मपुर ब्लॉक से पृथक एक नया ब्लॉक बनाया जाये।
             ब्लॉक व तहसील मुख्यालय से दूरी बहुत ज्यादा है ऐसे में जनता को ब्लॉक से संबंधित सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पाता है यहां तक कि आने जाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राप्ती गोर्रा कछारांचल में स्थित जर्जर बंधो की मरम्मत व उसे पक्का करने का कार्य किया जाये। गोबडौर चौराहा जो लगभग 52 गाँवो का एक प्रमुख चौराहा है पर एक सरकारी अस्पताल और एक सरकारी बैंक स्थापित किया जाये।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728