Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रणाली पांडेय ने प्रथम व आदित्य कुमार ने हासिल किया दूसरा स्थान

    सीबीएसई 10 वीं के  परिणाम में केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

    आफ़ताब आलम।पडरौना/कुशीनगर।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। कुल 99.04% विद्यार्थियों को सफलता हासिल हुई है। सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं परीक्षा के परिणाम में जनपद पडरौना के कटनवार रोड स्थित केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन किया है।आपको बता दें कि दिन मंगलवार को सीबीएसई का दसवीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के परीक्षार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।विद्यालय में प्रथम स्थान पर स्कूल की होनहार छात्रा प्रणाली पांडेय का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रणाली पांडेय ने 95.80% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यालय के आदित्य कुमार 91.20% मार्क हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहे। तृतीय व चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से आकृति बर्नवाल और नेहा चौधरी ने 83.0% अंक अर्जित किए। इसी क्रम में आशीष जायसवाल 81.60%, अमन कुमार 81.40%,अमीषा कुशवाहा 80.80%,शमीम अंसारी 80.40%,केशव प्रकाश 78.60% एवं श्रुति ने 77.20% अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
    स्कूल को आगे बढ़ाने में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय संजय जयसवाल का विशेष योगदान रहा है। विद्यालय के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रबंधक मुन्नी जायसवाल व प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से प्रणाली पांडेय के बारे में कहा कि उसमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। निश्चित ही आगे की परीक्षाओं में वह इससे भी अच्छे अंक अर्जित करेगी और सफलता के नए मुकाम हासिल करेगी। छात्रों को बधाई देने वाले में विद्यालय परिवार के राजेश कुमार जायसवाल उर्फ राजू भैया, अंशुल कुमार जायसवाल, वैष्णवी जायसवाल,रजत जयसवाल,अख्तर अली,श्वेताभ गुप्ता,रमेश कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728