Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोटे की दुकानों पर मना अन्न महोत्सव, लाभार्थियों से वर्चुअली रूबरू हुए पीएम मोदी



    उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अन्न उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गोरखपुर जिले की 1895 उचित दर दुकानों से 8,10,237 अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त माह का पांच किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क वितरण किया गया। प्रधानमंत्री से ऑनलाइन वार्ता करने के लिए जिले की पांच कोटे की दुकानें भी सजाई गई थी। 

    बासूडीहा, कौड़ीराम।



     गुरुवार को कौड़ीराम विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासूडीहा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सैकड़ों अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क वितरण किया गया। लगभग 50 लोगों को सरकार द्वारा जारी निःशुल्क थैले में खाद्यान्न वितरित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लवलेश कुमार,ग्राम विकास अधिकारी नंदकिशोर यादव, कोटेदार रतन सेन सिंह, पत्रकार राहुल हरेंद्र सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रणी रीना सिंह आदि मौजूद रहे।







    कौडीराम, गोरखपूर


     कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह राजन हरैंया ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे राशन की तीन दुकानों पर अनाज के पैकेट का वितरण किया एवं आम जनमानस को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के कार्य योजना के बारे मे जानकारी दी। राजन सिंह हरैंया  ने भरवलिया, हरैंया, चिउटहां,बसावनपुर मे खाद्यान्न वितरण के मुख्य अतिथि के रूप मे अंत्योदय कार्ड धारकों को अनाज के पैकेट का वितरण किया।







    कैम्पियरगंज व भरोहिया 

    ब्लाक के सभी गांवों में गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया। 5 किलो चावल व 2 किलो गेंहू प्रति यूनिट के हिसाब से बांटा गया।





    बेलघाट : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार को अन्न महोत्सव कार्यक्रम का गांव गांव में आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के तहत शाहपुर वेलावं में बेलघाट भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि वायुनंदन मिश्रा, मीरपुर ग्राम पंचायत में प्रधान विनय यादव, धुरियापार, रसुलपुर,जिगिनियां, आदि सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भाजपा क्षेत्रिय नेताओं व ग्राम पंचायत अध्यक्षों ने अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन का वितरण किया।







    बांसगांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुसवल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ़्त राशन वितरण कराते हुए प्रधान प्रतिनिधि बिनय सिंह ने कहा की प्रधामंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से हर गरीबों तक राशन आसानी से पहुंच पा रहा है। यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है,लेकिन मेरे ग्राम सभा में कुछ ऐसे निरीह गरीब परिवार है जिनका राशन कार्ड नही है। ऐसी दशा में सरकार से अपील है कि संबंधित अधिकारी को निर्देशित करें की निरीह गरीब परिवार को भी राशन कार्ड बन सके और उनके खाने को भोजन की व्यवस्था हो सके।


    इस मौके पर कोटेदार गुलाबी देवी,सुरेश पटेल ,संजय सिंह,चतुर्भजा सिंह चंद्रशेखर सिह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







     कौड़ीराम ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धस्की में सरकारी राशन की तीन दुकानों पर नि:शुल्क अन्न सहित झोला का वितरण किया गया।



    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ग्राम पंचायत धस्की के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश सोनकर इटकौली, डढ़िया बुजुर्ग एवं धस्की गांव के सरकारी राशन की दुकान पर उपस्थित होकर नि:शुल्क राशन वितरण योजना को सफल बनाए।








    डेमूसा, गगहा


    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बृहस्पतिवार को ग्रामसभा डेमुसा में समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया गया।राशन 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसगांव विनय कुमार पाण्डेय, बांसगांव विधानसभा के विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान भाजपा नेता पंकज सिंह, मनोज सिंह , खाद्य निरीक्षक जितेंदर सिह,सुधीर सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के रुप में डॉ विमिलेश पासवान उपस्थित रहे।                

    0150






    नगर पंचायत बड़हलगंज में राशन वितरित किया गया। 



    जिला कार्यसमिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे हैं अन्न योजना का आज एक ऐतिहासिक दिन है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक महेश उमर ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष श्रीकांत सोनी भी उपस्थित रहे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।







    बैरिया खास और कोइलीखाल गांव में प्रधानमंत्री नि:शुल्क अन्न वितरण समारोह में उक्त आशय का उद्गगार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री, भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने कहा कि मोदी योगी राम का भी घर बना रहे और गांव में उनके भक्त जनों का भी।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने और संचालन महामंत्री बृजेश वर्मा ने किया।


    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, रविशंकर सिंह, पप्पू निषाद, उदयभान यादव, हरिशंकर यादव, संजय यादव, राधेश्याम निषाद, अमित मद्धेशिया उपस्थित रहे ।








    ग्राम तीयर , धीपोखर, हरीखोरा, डाड़ी, व अन्य कई जगहों पर गुरुवार को निशुल्क अन्न का वितरण कराए गए।डॉ. जयप्रकाश भारती (जिपस), जानीपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष राजेश सिंह राजन व भाजयुमो के अध्यक्ष संतोष चंद , मंडल महामंत्री राजाराम दुबे व परमेश दुबे मौजूद रहे।




    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728