Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बड़गो में जलजमाव,गन्दगी को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

    गोरखपुर।। मुख्यमंत्री के गृह जनपद के गोरखपुर ग्रामीण एरिया में जलजमाव को लेकर ग्राम सभा बड़गो जो अब वार्ड संख्या 65 से जोड़ा गया है।समस्त प्रकार की समस्याओं से झेल रही जनता जो सड़क,नाली,जलनिकासी की अभी तक कोई ठोस कार्य सफाई नहीं हो पाई है जो जनता में काफ़ी आक्रोश हैं।जिससे समस्त ग्राम वासियों ने नवागत जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन देकर जल जमाव की स्थिति से अवगत कराया है ।आपको बताते चलें कि गोरखपुर से दक्षिण जलजमाव से सबसे ज्यादा बड़गो,मौलवी चक, कजाकपुर, सिंधुली बिंदुली प्रभावित है । मेन रोड पर तीन से 4 फीट पानी लग जाने की वजह से आम जनमानस के सामने विभिन्न समस्याओं स्थिति उत्पन्न हो जा रही है । नगर निगम गोरखपुर से भी कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण समस्त ग्राम वासियों ने सीधा जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि जलजमाव से जल्द राहत दी जाए। डीएम को ज्ञापन देने वालो में बड़गो से समाजसेवी राजेश धर दुबे की अगुवाई में साथ मे प्रतिक्षा धरदूबे,मनीष दुबे,दिलीप यादव,चुनन्न, दयानन्द धर दुबे,काजू,साजिद अली, सोमनाथ धर दुबे,कादिर , संजय धर दुबे,  सुनील कुमार ,अमरनाथ यादव, राजेश कुमार गुप्ता,अजय धर दुबे, मुकेश दुबे सहित आदि लोग मौजूद रहे।।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728