Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े कृषक अनिवार्य रूप से बनवाए केसीसी

    देवरिया। बांसगांव सन्देश । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के समस्त कृषकों को अवगत कराया  है कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 459482 कृषक प्राप्त कर रहे है उनमें से जिनका किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है उनके लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो कृषक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं वह कृषि विभाग के पोर्टल UPAGRICULTURE.COM के मुख्य पृष्ठ पर किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन लिंक उपलब्ध है जिस पर क्लिक करके किसान पी०एम० किसान की आईडी अथवा आधार संख्या फिड करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड हेतु स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अथवा आधार, बैंक पासबुक खतौनी,पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नम्बर के साथ कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) या क्षेत्रीय कर्मचारी सहज जन सेवा केन्द्र बैंक से सम्पर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड हेतु विवरण संकलित करने के लिये एक एप्प भी विकसित किया गया है जिसे गुगल प्ले स्टोर में जाकर UPPMKISANKCC टाइप करके डाउनलोड किया जा सकता है तथा कृषक भाई अपना किसान क्रेडिट कार्य हेतु आवेदन एप के माध्यम से कर सकते है। इसके अलावा जिस किसानों का भूमि अथवा बोई गयी फसलों का विवरण राजस्व अभिलेख के अनुसार सही न हो तो उस सही करने अथवा अतिरिक्त भूमि का विवरण जोड़ने का अधिकार तहसील लागिन पर उपलब्ध है किसान भाई तहसील से सम्पर्क करके अपना क्षेत्रफल का सुधार भी करा सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु यदि कोई समस्या आती है तो जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक के मोबाइल नम्बर ( 6387948366, जिला कृषि अधिकारी देवरिया 9839042500 एवं उप कृषि निदेशक देवरिया 9450546677 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।  कृषक उपरोक्त से अवगत होते हुए किसान क्रेडिट कार्य बनवाकर अधिक से अधिक लाभ उठाये।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728