Header Ads

ad728
  • Breaking News

    थाने पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का हाल ,प्राचीनमंदिर के धर्मशाला पर दबंग द्वारा किया जा रहा है कब्जा





    तहसीलदार गोला ने एस आई को जांच कर रिपोर्ट देने के लिएकिया आदेश


    आराजियात की जमीन पर पुलिस का निर्णय लेना बना असम्भव


    मंदिर का सर्बराकार दबंग के हरकत से परेशान



    गोला बाजार गोरखपुर 14 अगस्त


    गोला उपनगर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता शनिवार को शासन के निर्देशानुसार थाने पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुच कर एक आवेदन पत्र समाधान दिवस प्रभारी तहसीलदार गोला केशव प्रसाद को देते हुए कहा कि नगर पंचायत गोला अंतर्गत आराजी नम्बर 528 में बिराजमान ठाकुर जी महाराज का प्राचीन मंदिर स्थित है ।जो हमारे पूर्वजो द्वारा बनवाया गया है ।हम उसके सर्बराकार है ।मंदिर से सटे आबादी की जमीन पर एक प्राचीन धर्मशाला स्थित है ।उस धर्मशाला को बगल मे रहने वाले दबंग ब्यक्ति रामहरख पुत्र तीरथ राज द्वारा अबैध रूप से कब्जा कर लिया है ।ऊक्त ब्यक्ति सरकस व मनबढ़ किस्म का ब्यक्ति है ।गैर जनपद का रहने वाला है ।कानून कायदे का कोई पाबन्दी मानने वाला ब्यक्ति नही है। ठाकुर जी मंदिर के धर्मशाला पर रामहरख द्वारा दबंगई पूर्वक किये गए कब्जे  को मुक्त कराया जाय। तहसील दार गोला ने एस आई मु कादिर कोजांच कर रिपोर्ट देने केलिए  आदेश जारी किया ।समाधान दिवस पर दिए गए आदेश का पालन कहा तक गोला पुलिस करती है ।यह एक यक्ष प्रश्न खड़ा पड़ा है ।सनद रहे कि शासन द्वारा तहसील व थानों पर   सम्पूर्ण समाधान आयोजन करने की मंशा रहा  कि तहसील पर हर बिभाग से लोग उपस्थित होंगे ।पीड़ित की फरियाद किसी भी बिभाग से सम्बंधित हो उसका समाधान निकल जायेगा ।वही थाने पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस पर राजस्व बिभाग का सक्षमअधिकारी और पुलिस बिभाग संयुक्त रूप से तत्काल आवेदन पर विचार करते हुए संयुक्त टीम मौके पर पहुच कर मामले का समाधान करा देगा ।लेकिन शासन के मंशा पर जिम्मेदार लोग अपने कर्तब्य का निर्बहन कितना किस रूप में कर रहे है ।और धरातल पर कितना लाभ मिल रहा है ।यह एक बिचारणीय  प्रश्न है ।  क्या प्राचीनठाकुर जी के मंदिर के बगल में स्थित धर्मशाला दबंगो के चंगुल से मुक्त हो जाएगा। यह प्रश्न क्षेत्र में चर्चा के रूप में चल पड़ा है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728