Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शीतल माझा में कोरोना से हुई रसोईया की मौत, शिक्षकों ने दी मदद

    रूद्रपुर ,देवरिया । बांसगांव संदेश ।
    शीतल माझा में कोरोना संक्रमण के दौरान एक रसोईया की मौत हो गई थी। जिसकी मदद में शिक्षकों ने एकजुट होकर आपस में धन इकट्ठा किया। शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी जया राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने मृतक रसोईया के परिजनों को आर्थिक मदद दी।क्षेत्र के शीतल माझा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर गांव ही सुखिया देवी रसोईया के पद तैनात थी। कोरोना के दूसरे लहर में दो माह पूर्व वह बुखार से पीड़ित थी। उपचार के दौरान रसोईया का निधन हो गया था। पीड़ित परिवार की मदद के लिए नरायनपुर न्याय पंचायत के शिक्षकों ने आपस में धन संग्रह किया। जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी जया राय के नेतृत्व में शीतल माझा विद्यालय पर उसके परिवार को सौंपा गया। बीईओ जया राय ने कहा कि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईया बेसिक शिक्षा विभाग के परिवार से जुड़े हैं। एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने से हौसला बढ़ता है। पीड़ित परिवार की मदद के लिए हर शिक्षक को आगे आना चाहिए। इससे समाज में एकरुपता का सन्देश जाता है। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालकृष्ण सिंह, वृजेश राव, जनार्दन निषाद, अजय सिंह, राम विश्वास राव, रविन्द्र सिंह, सुनील यादव व रजनीश यादव आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728