Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीओ कैंपियरगंज चिलुआताल थाने का किया निरीक्षण बेहतर पुलिसिंग पर दिया जोर


    गोरखपुर। बेहतर पुलिसिंग सुदृढ़ करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज देर रात अजय कुमार सिंह चिलुआताल थाने का औचक निरीक्षण कर बेह्तर पुलिसिंग व्यवस्था के बारे में मौजूद मुंशी  से जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऑपरेशन 15 ऑपरेशन हंट बेहतर तरीके से अमल करते हुए अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने अवैध शराब  निष्कर्षण पर पूर्ण अंकुश लगाने  बीट प्रणाली बेहतर तरीके से काम करें 2 वर्ष से पुरानी विवेचना का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाये आइजीआरएस पोर्टल पर आए हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रतिदिन शत प्रतिशत किया जाए जिससे थाने व सर्किल तथा जनपद को अपराध मुक्त बनाया जा सके श्री सिंह ने मौजूद मुंशी से अन्य जानकारियां प्राप्त करते हुए कहा कि बीट पुलिस अफसर  पुलिसिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। कानून व शांति व्यवस्था के लिए अपने क्षेत्र से जुड़ी हर गतिविधियों की जानकारी बीट पुलिस अफसर  को रखनी होगी बेहद गोपनीय तरीके से वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे वह अपने बीट के सम्मानित व्यक्तियों का मोबाइल नंबर अपने पास रखें जरूरत पड़ने पर जानकारियां उनसे प्राप्त की जा सके।ऑपरेशन 15 को सफल बनाने के लिए एक जनवरी 2006 से 31 मार्च 2021 के बीच हुई लूट, डकैती, लूट-डकैती सहित हत्या, हत्या, भाड़े पर हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी, चेन स्नैचिंग तथा अवैध तरीके से शराब बनाने व बेचने के कारोबार के मामलों में हत्या व बलवा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर तथा रजिस्टर नम्बर 8 अपडेट रखे।ऑपरेशन हंट के तहत पिछले 15 साल से क्राइम करने वाले 1117 बदमाश घर छोड़कर फरार हो गए हैं चिलुआताल थाना अंतर्गत फरार अपराधियों की तलाश उनके सगे संबंधियों पर कड़ी नजर बनाते हुए फरार अपराधियों को गिरफ्तार करें।अवैध शराब की बिक्री रोकने और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी, और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब निष्कर्षण व विक्री पर रोक लगाएं दो वर्ष से लंबित विवेचना को गुण दोष के आधार पर वादी को संतुष्ट करते हुए विवेचक अपनी विवेचना पूर्ण करें आइजीआरएस का निस्तारण सत प्रतिशत प्रतिदिन निस्तारित करें थाने पर आए हुए हर फरियादियों की समस्याओं का समाधान बिना किसी भेदभाव के किया जाए जिससे फरियादी को न्याय संगत  न्याय मिल सके निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी व बीट पुलिस अफसर सहित अन्य संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों में गस्त पर निकले हुये थे चौकी प्रभारी मजनू अरविंद कुमार सिंह उप निरीक्षक घनश्याम उपाध्याय मुंशी चौथी राम  मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728