Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उद्घाटन से पहले ही उधड़ा बॉक्सिंग रिंग


    बहराइच। बाँसगांव संदेश (बी0एन0सिंह)इन्दिरा गांधी स्पोर्ट स्टेडियम बहराइच में मानकों की अनदेखी कर बॉक्सिंग रिंग बना दी गई थी। एक तो बनाने में काफी लंबा समय लगा, वहीं बनने के बाद उद्घाटन के पहले ही प्लाईवुड सड़कर उजड़ने लगा है। इसका टेण्डर भी नहीं हुआ है। बॉक्सिंग खिलाड़ियों का कहना है कि मानक के अनुसार रिंग न बनने से मैच होने पर खिलाड़ियों पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।शासन स्तर से सत्र 2019-20 में चार लाख 15 हजार रुपए का बजट आया था। जिसे लखनऊ की एक फर्म को भुगतान कर दिया गया। इसे ज्यादा से ज्यादा एक महीने में बना देना चाहिए, लेकिन यह रिंग नवम्बर 2020 में बनकर तैयार हुई। स्टेडियम के खिलाड़ी अटल सिंह ने आरोप लगाया कि बिना टेण्डर के लखनऊ की एक ग्रेस नामक फर्म को कार्य दिया गया।

    उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी स्पोट्र्स स्टेडियम बहराइच में मानकों की अनदेखी कर बॉक्सिंग रिंग बना दी गई। नियम है कि पहले खेल निदेशालय के मानकों के अनुसार टेण्डर हो, लकड़ी, लोहा, पेंट आदि सामान खरीदा जाय, इसके बाद भुगतान किया जाए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यहां भुगतान पहले हो गया और रिंग लगभग आठ महीने बाद बनवाई गई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728