Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अन्तिम अनुपूरक बजट में वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दे सरकार -अरविंद प्रताप यादव

     गोरखपुर।
    दो वर्षों से लगातार विद्यालयों के बंद होने से हजारों वित्तविहीन शिक्षकों ने विद्यालयों को छोड़ा और बहुत से निकाले गये कारण यह रहा विद्यालय बंद होने से  वेतन नहीं पाए उधार 20अगस्त को इस सरकार का अंतिम अनुपुरक बजट आ रहा है शिक्षा मंत्री जी ने पहले से हाथ खड़ा कर दिया है कि इस बजट में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देना का कोई प्रस्ताव नहीं है जबकि सपा सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को अंतिम अनुपूरक बजट में मानदेय दिया था  परंतु वर्तमान भाजपा सरकार यह कह कर बंद कर दिया था की हम भीख नही सम्मान जनक मानदेय देंगे लेकिन वह केवल एम एल सी चुनाव में शिक्षकों का वोट लेने के लिए था नवम्बर में मंडल एम एल सी का चुनाव एवं विधानसभा का फरवरी मार्च मैं प्रस्तावित है अब देखना यह है कि इस चुनाव के पहले यूपी की भाजपा सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के लिए कौन सा गेम खेलेगी उधर सपा कांग्रेस ने तो कहना शुरू कर दिया है कि हमारी सरकार आयेगी तो हम वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन /मानदेय देंगे 
    हम वित्तविहीन शिक्षक लगातार दो साल से बेरोजगारी और भूखों मरने के लिए मजबूर हैं सरकार की आंख पर पट्टी बंधा हुआ है अगर सरकार सम्मानजनक मानदेय नहीं देती है तो वित्तविहीन शिक्षक 2022 में इनको इनकी औकात दिखाने का काम करेगा

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728