Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए एन एस यू आई ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


     बांसगांव संदेश ,गोरखपुर।आज दिनांक 25 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की महत्वपूर्ण बैठक चारुचंद्रपुरी स्थित कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अंशुमान पाठक की अध्यक्षता मे संपन्न हुई, बैठक मे गोरखपुर विश्वविद्यालय मे  आयोजित हो रही प्रवेश परीक्षाओं मे छात्र छात्राओं को होने वाली समस्त संभावित समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा कर रणनीति बनी। 
    *जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक ने बताया कि* भरतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) छात्र हितों मे काम करने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है, विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा के दौरान लगभग 60 हजार से अधिक विधार्थी सम्मिलित होने है,जब कि अब तक इस विषय पर विश्वविद्यालय की तैयारियां चिंताजनक है, छात्र प्रवेश से संबधित बहुत सी जानकारियों के अभाव मे भटक रहे है। 
    इन पारिस्थितियों को देखते हुए एक जिम्मेदार छात्र संगठन के रूप मे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं, अभिवावक प्रवेश प्रक्रिया से संबधित किसी भी समस्या के लिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 
    साथ ही साथ *प्रवेश परीक्षाओं के दौरान प्रथम दिन से अंतिम दिन तक NSUI  हेल्प-डेस्क भी लगायेगी ।*


    *NSUI द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा हेल्पलाइन नंबर - 9795948995,9696194418,7394984185*


    इस दौरान प्रदेश महासचिव योगेश प्रताप सिंह, ऋषि यादव, विख्यात भट्ट, सुशांत शर्मा, अंकित पांडेय, श्याम मिश्रा,अभिषेक वर्मा, दीपशिखा साहनी, सुबोध पांडेय, गोविंद गुप्ता, शुभम त्रिपाठी, विष्णु सिंह,अमन पांडेय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728