Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आपदा मित्र प्रमाण पत्र का किया गया वितरण..


    देवरिया उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत देवरिया में 50 आपदा मित्रों को अमृत लाल बिंद (अपर जिलाधिकारी) देवरिया ने प्रमाण पत्र वितरण किए और उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति व्यक्ति को तैरना , ड्राइविंग करना , अपने आप को सुरक्षित करना जरूर सीखना चाहिए l यह जीवन में अपने लिए स्वयं सहायता करने में अपना जीवन बचाने में लाभ पहुंचाता है l वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि , कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क लगा कर चले ! रोड पर गाड़ी धीरे चलाएं! और ट्रैफिक नियमों का पालन करें!
    आपदा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त 25 स्काउट गाइड एवं 25 नेहरू युवा केंद्र देवरिया के स्वयंसेवकों ने प्रमाण पत्र ग्रहण कियाl
    जिसमें अजीत तिवारी (राज्य प्रशिक्षक) पी एल यादव जिला योग, स्काउट( प्रशिक्षक),  रितु राज कुशवाहा,  जावेद आलम , विजय प्रताप सिंह (कार्यक्रम समन्वयक) विकास कुशवाहा( कंप्यूटर सहायक ) नैंसी गुप्ता,  राजन कुमार , अतुल कुमार मिश्रा, दिलिप यादव शृजल जयसवाल, लक्ष्मी राय ,हुस्नरा खातुन,  इत्यादि लोग उपस्थित रहेl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728