Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कौड़ीराम भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न





    कार्यकर्ता होते हैं पार्टी की जान: राजन सिंह हरैया

    कौडीराम, गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी  कौडीराम मण्डल कार्यसमिति की बैठक में ज्येष्ठ कार्यकर्ता बन्धुओं से संवाद व कई वरिष्ठों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए बूथ समितियों के सत्यापन तथा मतदाता सूची को दुरुस्त करने सम्बन्धी पार्टी के आगामी योजना रचना की जानकारी दी गयी। कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता अनिल दुबे मण्डल अध्यक्ष व संचालन अंकुर श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह राजन हरैंया ने कहा कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री का अन्न वितरण कार्यक्रम हम भारतीयों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुईं थीं ।पांच अगस्त हम सब के आस्था के केंद्र अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का पूजन भी भारत के  प्रधानमंत्री तथा  योगी आदित्यनाथ द्वारा रखा गया। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त का शुभ दिन 76 लड़ाइयों के बाद करीब 3 लाख लोगो के बलिदान देने के बाद हम सबको यह दिन देखने को मिला। मुझे याद है 1990 को जब अपने ही लोगों द्वारा अपने लोगों पर गोलियां चलाई गई।जिसमें लाशों का ढेर लग गया था ।1992 का वह त्याग पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक लोग हज़ारों किमी तक पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे थे। 5 अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया था।
     इस अवसर पर मण्डल प्रभारी  लालजी यादव क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा, क्षेत्रीय सहसंयोजक श्रम प्रकोष्ठ नागेंद्र शाही व नित्यानंद मिश्र,मण्डल महामंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल महामंत्री संतोष शाही , मण्डल मंत्री प्रकाश पांडे दयाशंकर राय, सुर्यनारायण नायक, नागेंद्र शाही , बालमिसिर निषाद, पंकज दुबे वरिष्ठ नेता  राजेश सिंह "राजन"हरैंया पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेंद्र शाही पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विजय पासवान पूर्व अध्यक्ष  मदन गुप्ता वरिष्ठ नेता  शशि कांत पांडे  समेत मण्डल पदाधिकारी/सदस्य, शक्ति केन्द्र प्रभारीगण उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728