Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हज़रत इमाम हुसैन की याद में फल बांटा

    हज़रत इमाम हुसैन की याद में फल बांटा

    गोरखपुर। हज़रत सैयदना इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के सदस्यों ने दरगाह हज़रत नक्को शाह धर्मशाला बाजार, गोरखनाथ पुल व दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल के पास जरूरतमंदों में फल बांट कर दुआएं ली।

    फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि हज़रत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जांनिसार साथियों ने कर्बला के मैदान में अज़ीम क़ुर्बानी दी और दीन-ए-इस्लाम को बचा लिया। उन्हीं शहीदों की याद में यह फल बांट कर खिराजे अकीदत पेश किया गया है। हमें कर्बला के शहीदों के नक्शेक़दम पर चलना चाहिए और शरीअत पर अमल करना चाहिए। 

    इस मौके पर फाउंडेशन के जिला महासचिव हाफ़िज़ अमन, मोहम्मद फैज़, मोहम्मद ज़ैद मुस्तफाई, मोहम्मद काशिफ, सैयद ज़ैद, मोहम्मद ज़ैद चिंटू, अमान अहमद, मोहम्मद आसिफ, अली गज़नफर शाह अज़हरी, मोहम्मद समीर, मो. शादाब, इमाम हसन आदि मौजूद रहे। फाउंडेशन शनिवार को शहर की कई मस्जिदों में पौधारोपण भी करेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728