Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आयोग के साफ्टवेयर संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न




    बहराइच । बाँसगांव संदेश (बी0एन0 सिंह)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा डेवलप किये गये  साफ्टवेयर सी-विजिल, वोटर टर्नआउट एवं काउन्टिंग मॉडयूल के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर्स व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा कम्प्यूटर आपरेटर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एन.आई.सी. के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिज़वी, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, सहायक नोडल अधिकारी सहा.अभि. ग्रागीण अभियन्त्रण विभाग विकास कुरील एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी तथा एन.आई.सी. के तकनीकी सहायक रमन गुप्ता व संदीप द्वारा साफ्वेयर के सम्बन्ध में व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे कार्मिकों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आयोग के साफ्टवेयर के संचालन में कठिनाई न आये। डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार सी-विजिल, वोटर टर्नआउट एवं काउन्टिंग मॉडयूल साफ्टवेयर की टेस्टिंग भी सुनिश्चित करायी जाय। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728