Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जंगली जानवर के हमले में स्वास्थ्य कर्मी का पति घायल




    गगहा,गोरखपुर।अस्पताल परिसर में जंगली जानवर (नीलगाय )ने एन एम नीलम यादव के पति को पटक -पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया ।उनको शिर,चेहरे और सीने पर गंभीर चोटें आई।

    उप केंद्र कोहड़ा पर तैनात एन एम नीलम यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासूडीहा परिसर में सरकारी आवास में रहती हैं ।साथ में उनके पति रमाकांत यादव व बच्चे भी रहते हैं ।रमाकांत यादव आवास से बाहर निकले तो उन्हें एक नीलगाय (नर)आवेश में आते हुए दिखा।परिसर में बच्चे खेल रहे थे।उन्होंने सोचा कि कहीं बच्चों को कुचल न दे।इस लिए आगे से घेर कर पीछे मोड़ने के लिए डंडा उठाया।इतने में सीधे आगे बढ़ कर नीलगाय ने सिंग से आक्रमण कर पटक दिया ।पटक कर पैर व सिंग से बार -बार प्रहार करने लगा।अस्पताल परिसर में मौजूद लोग ढेला -पथ्थर से मारने के लिए दौड़े तब भाग कर पीछे की तरफ टूटी दीवार से निकल गया।

    रमाकांत बुरी तरह जख्मी।




    बुरी तरह से जख्मी रमाकांत यादव को लोग आनन-फानन में गगहा स्थित निजी अस्पताल ले गए।जहाँ उन्हें जीभ में सात टांके व जबड़े में पैंतीस टांके लगे।सीने व गर्दन में अंदर चोट है।शरीर से बहुत ज्यादा खून निकल जाने से स्थिति बहुत खराब हो गयी ।जीभ तीन भाग में कटने के कारण कुछ भी निगल पाने में असमर्थ हैं ।ड्रिप के माध्यम से दवाएं दी जा रही है।

     लोगों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासूडीहा की पश्चिमी चहार दीवारी काफी दिनों से टूटी हुई है।इसी रास्ते गाय-भैंस व जंगली जानवर जैसे सुवर व नील गाय प्रायः परिसर में आ जाती हैं।नीलगाय में जो नर होते हैं ,उनकी लंबी और नुकीली सींग होती।जिससे वे किसी को भी चोट पहुंचाते हैं।अस्पताल के पीछे खेत में फसल बोई गई है।फसल खा रहे नीलगाय को खेत वाले ने भगाया तो वह टूटी दीवार के रास्ते परिसर में आ गया।देखते ही रमाकांत पर जानलेवा हमला कर दिया।जिससे उन्हें बहुत चोट आई है ।उनके ईलाज में काफी वक्त व पैसा लगेगा।

    जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा की जाती है कि एन एम के घायल पति के ईलाज में आर्थिक मदद दे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728