Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौधरी शमसुल होदा विधानसभा फाजिलनगर के प्रभारी मनोनीत

    समाजवादी पार्टी ने विधानसभा प्रभारियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जुड़ने को दिया आमंत्रण

    विधानसभा प्रभारियों को समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने की सौंपी गयी जिम्मेदारी

    सपा जिलाअध्यक्ष ने जारी की विधानसभा प्रभारियों की सूची


    पडरौना/कुशीनगर।आफ़ताब आलम।
    समाजवादी पार्टी जिला कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ० मनोज कुमार यादव ने विधानसभा प्रभारियों की सूची सार्वजनिक की जिसके अनुसार फाजिलनगर विधानसभा के लिए राजेश कुमार पाण्डेय व चौधरी शमसुल होदा को प्रभारी बनाया गया है। तमकुही विधानसभा के लिए छेदी लाल चौहान व सुरेश यादव को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। कुशीनगर विधानसभा के लिए धीरज पटेल व जाकिर हुसैन को,हाटा विधानसभा के लिए शैलेन्द्र सिंह व हीरा लाल प्रजापति को,कप्तानगंज विधानसभा के लिए पंकज आर्या,ऐनुल हक़ व अजय यादव को,पडरौना विधानसभा के लिए डॉ० मनोज कुशवाहा,भोला यादव व निजामुद्दीन अंसारी को तथा खड्डा विधानसभा के लिए कैसर जमाल "टीटू",  राम प्रताप कुशवाहा व लल्लन यादव को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। इस प्रकार विधानसभा तमकुही,फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा में दो-दो प्रभारी एवं विधानसभा कप्तानगंज,पड़रौना व खड्डा में तीन-तीन विधानसभा प्रभारी बनाये गये है। सपा जिलाध्यक्ष डॉ० मनोज कुमार यादव द्वारा जारी की गयी विधानसभा प्रभारियों की सूची को देखने से यह स्पष्ट हो रहा है कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जातीय समीकरण का विसात बिछाना शुरू कर दिया है। विधानसभा प्रभारियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जुड़ने का आमंत्रण देते हुए इसकी जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारियों को सौंपी है। अब देखना यह है कि सपा द्वारा चले गये कूटनीतिक चाल को सफल बनाने में विधानसभा प्रभारियों का कितना सहयोग मिलता है और कौन कितना अपने जाति वर्ग के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने तथा वर्ष 2022 के  विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में वोट कराकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाने व अपने नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सफल हो पाता है। वैसे विधानसभा प्रभारियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728