Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रियंका की मौत के मामले में पैदल मार्च और प्रदर्शन किया गया



    सहजनवां। गोरखपुर बांसगांव संदेश दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर तृतीय वर्ष की छात्रा  कु0प्रियंका की मौत के मामले में विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही न करने के विरोध में छात्र नेता अमरनाथ यादव  के नेतृत्व में सोमवार को सहज़नवां रेलवे स्टेशन परिसर से कस्बे के  मुख्य सड़कों पर एक पैदल मार्च निकाला गया।जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन  विरोधी नारे लगाकर न्याय की मांग की गयी। तहसील परिसर में  प्रदर्शन कर राज्यपाल सम्बोधित  एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह को देकर कार्यवाही कि मांग की गई।

    ज्ञापन में समाज सेवियों व छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कु0 प्रियंका की मौत के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अन्यायपूर्ण कार्यवाही किए जाने से मृतक परिवार को उचित मुआवजा तथा परिवार में एक नोकरी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाय। ज्ञापन आरोप लगाया कि कुलपति व विभागाध्यक्ष को बर्खास्त किया जाय। घटना की सीबीआई जांच की जाय।अगर एक सप्ताह के अंदर शासन प्रशासन दोषियो पर कार्यवाही नही करता है  तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

     इस अवसर पर समाजसेवी परमात्मा मौर्य, मोहन सिंह, विनोद सिंह,अशोक कुमार,अविनाश भारती,दुर्गेश कुमार ,रघुनाथ यादव, मिथिलेश गौतम,सुमित रंजन, राहुल यादव, राकेश यादव, मुनिराम यादव,प्रेम यादव,प्रवीण कुमार,अमन कुमार,संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728