Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बलुआ मंदिर पर चल रहे शिव महापुराण का विशाल भण्डारे के साथ हुआ समापन



    काम क्रोध मोह लोभ से मनुष्य नरक का भागी होता है - मुकेशानंदपुरी महाराज 

    कौडीराम, गोरखपुर। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर कौड़ीराम मे चल रहे शिव महापुराण के सातवें व अन्तिम दिन की कथा मे भगवान भोलेनाथ की महिमा का वर्णन किया गया
    । कथावाचक मुकेशानंद पुरी महाराज ने बताया कि भगवान भोलेनाथ ऐसे देवता हैं कि वह बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए जो भी मनुष्य श्रद्धा पूर्वक पवित्र हो भगवान शंकर की पूजा करता है उसके सारे दुख विघ्न व कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिवमहापुराण सुनने से इंसान को मोक्ष की प्राप्ती होती है। मुकेशानंद पूरी महाराज द्वारा शिवमहापुराण का समापन किया गया । भजन व कथा के माध्यम से महाराज जी ने श्रोताओं से कहा कि हर इंसान को काम, क्रोध, मोह, लोग को त्याग कर निस्वार्थ रूप से बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से उसके जीवन में धन के साथ खुशियाँ और आनंद से उसका परिवार भर जाता है और वो दरिद्रता और कष्ट के करीब नहीं जाता है।
    कार्यक्रम के अंतिम दिन शिवदत्त दुबे, रविप्रकाश दुबे, आलोक राय, शंभूनाथ दुबे, चंदन दुबे, राजू दुबे, विरेंद्र दूबे आदि लोगों ने महाराज जी का  आर्शीवाद प्राप्त किया। संयोजकगण के रूप मे
    चुन्नू दुबे, दिनेश गोस्वामी, श्रवण प्रजापति, अर्जुन सिंह, अशोक कसौधन, प्रमोद कसौधन, कतवारु प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त क्षेत्रवासी एवं कौडीराम व्यापार मंडल कमेटी अध्यक्ष विनय सेठ को महाराज जी ने धन्यवाद दिया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728