Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरीचौरा में सपाइयों ने साइकिल रैली निकाल भरी हूंकार

     
    चौरीचौरा शहीद स्मारक पहुंच सपाइयों ने शहीदों को नमन कर जनेश्वर मिश्र को दिया श्रद्धांजलि

     चौरीचौरा गोरखपुर। प्रखर समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चौरीचौरा के सपा नेताओं ने गांव गांव से विशाल साइकिल यात्रा निकाला जो छबैला शहीद स्थल से शुरू होकर खैराबाद, फुलवरिया, बाल खुर्द, बाल बुजुर्ग, चौरी चौरा थाना से भोपा बाजार होते हुए शहीद स्मारक चौरी चौरा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ समापन हुआ। जहां सपा नेताओं ने शहीदों को नमन करते हुए जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर सपा नेताओं ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
        सपा नेता कालीशंकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख पिपराइच रणजीत पासवान, चौरीचौरा विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी मनुरोजन यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल यादव, विधान सभा अध्यक्ष नरसिंह यादव, एडवोकेट रामलखन पासवान, अशोक चौहान, रामनक्षत्र यादव, श्यामदेव निषाद, ई. दूधनाथ केवट, मार्कण्डेय यादव, पूर्व प्रत्याशी अनूप पांडेय, पूर्व प्रमुख केशवनाथ यादव, अलबेला यादव, दयानन्द विद्रोही, राजकुमारी देवी आदि ने जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दिया। सपा पदाधिकरियों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाद फेकने की जरूरत है। इस अवसर पर सपा नेता डॉ. अम्बरीष कुमार मालवीय, सागर यादव, नौशाद अहमद, दिलीप मद्धेशिया, विपिन यादव, आनन्द यादव, हमीद अंसारी, हीरालाल, अमरजीत पासवान, रणधीर पासवान, विशाल पासवान, अंगद पासवान, दीपक चौधरी, अमित पासवान, गुलाब मुंशी, ओमप्रकाश यादव, अजित निषाद, अभिषेक निषाद, शकुंतला निषाद, रेशमी, दीपिका, पूजा, बृजलाल, रुक्मिणी, अशोक निषाद, इंद्रजीत पासवान, सूर्यप्रकाश, राकेश, सोनू, विवेक यादव, अखिलेश यादव व गुलाब यादव सहित हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728