Header Ads

ad728
  • Breaking News

    PM मोदी से मिलने जायेंगे बिहार के 11 नेता नीतीश कुमार और तेजप्रताप के साथ


     
      
    बांसगांव संदेश, गुठनी नीतीश कुमार जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. 23 अगस्त को दिल्ली में पीएम मोदी से सीएम नीतीश और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ बिहार के 11 डेलीगेट मिलेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में पक्ष और विपक्ष की लगभग सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे. वो लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें बिहार के 11 नेताओं के नाम हैं. ये नेता रक्षाबंधन के ठीक अगले दिन 23 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी सीएम के साथ दिल्ली जायेंगे. इस लिस्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल है.
    इन प्रमुख नेताओं के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी का नाम शामिल है. साथ ही सूर्यकांत पासवान, जनक राम और अजय कुमार भी प्रधानमंत्री से मिलने 23 अगस्त को दिल्ली रवाना होंगे
    बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि जेडीयू और राजद के साथ-साथ पीएम से मिलने वाले डेलिगेशन में भारतीय जनता पार्टी भी शामिल होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद पहले ही ये बता चुके हैं. इसके अलावा हम, वीआईपी,वामदल,एआईएमआईएम और कांग्रेस के भी प्रतिनिधि पीएम से मिलने  बिहार में एनडीए की सरकार है. बावजूद इसके जनगणना को लेकर दोनों के अलग मत हैं. बीजेपी जाति आधारित जनगणना का समर्थन नहीं करती है. लेकिन पार्टी से प्रतिनिधि पीएम से मिलने जायेंगे. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी किसी भी बड़े चेहरे का नाम सामने नहीं आया है, जो पीएम से मिलने वाले डेलिगेशन में शामिल होंगे.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728