Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 1115 अभ्यर्थी


    दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 1115 अभ्यर्थी

    सदर,गोरखपुर

    गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए मंगलवार को दो पालियों में स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा में 1115 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 293 अनुपस्थित रहे। 9-11 बजे तक सुबह की पाली में बीबीए/ बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा के लिए 1049 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। 813 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 236 अनुपस्थित रहे। दोपहर की पॉली में एमए प्राचीन इतिहास/पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी और एमएससी (माइक्रोबॉयोलॉजी) की प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए 359 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 302 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 57 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा को छोड़ दिया है। प्रवेश परीक्षा के क्रम में बुधवार को सुबह की पॉली में आयोजित होने वाली बीपीएड की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। फिजिकल परीक्षा और मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। फिजिकल की सूचना जल्द विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। दोपहर की पॉली में एमएससी स्टैटिस्टिक्स, एमए एजुकेशन/पीजी डिप्लोमा इन स्कूल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट/ डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन की परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय के विभिन्न केंद्रों पर होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728