Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रदेश में 195 करोड़ की लागत से तैयार 538 किलोमीटर मार्ग के 509 कार्यों का हुआ लोकार्पण

    *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के 4 करोड़ की लागत से 44 हॉट मिक्सिंग लेपन कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण*

    *प्रदेश में 195 करोड़ की लागत से तैयार 538 किलोमीटर मार्ग के 509 कार्यों का हुआ लोकार्पण*

    *गोरखपुर*/प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र द्वारा राज्य वित्त आयोग के प्रति 25 सौ करोड़ प्राप्त होते हैं जिला पंचायतों के प्राप्त आज लगभग 28 सौ करोड़ उपलब्ध हैं जिला पंचायत के ग्राम के नागरिकों के लिए तेजी से अवस्थापना सुविधाओं का विकास करने के लिए 650 करोड़ की लागत से लगभग 2000 किलोमीटर हॉट मिक्सिंग पद्धति से स्वीकृत की गई इन्ही में से आज 195 करोड़ की लागत तैयार 538 किलोमीटर मार्ग के 509 कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया जिनमें गोरखपुर जनपद के 44  मार्गों के 4 करोड़ के कार्य सम्मिलित हैं गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में  जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह, ग्रामीण विधायक विपिन कुमार सिंह,  बांसगांव विधायक विमलेश पासवान, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, विधायक चौरी चौरा संगीता यादव, विधायक खजनी संत प्रसाद, विधायक सहजनवा शीतल पांडेय, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण अधिकारी जेपी वर्मा के मौजूदगी में गोरखपुर जनपद की 44 हॉट मिक्सिंग लेपन  कार्यों देश के 195 करोड़ की लागत से गया 538 किलोमीटर मार्ग के 509 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास वर्चुअल किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले राज्य यूपी की ज्यादातर आबादी गावों में रहती है, लेकिन अगर वहां आवागमन की अच्छी सुविधा नहीं होगी तो निश्चित ही अर्थव्यवस्था कमजोर होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ग्रामीण मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कें आवागमन का माध्यम ही नहीं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का भी माध्यम है। दुनिया के जितने भी विकसित देश हैं उसके पीछे उनका मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है। बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी सड़कें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सीएम योगी ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले राज्य यूपी की ज्यादातर आबादी गावों में रहती है, लेकिन अगर वहां आवागमन की अच्छी सुविधा नहीं होगी तो निश्चित ही अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी सड़कें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि हाट मिक्स प्लांट के माध्यम से जिला पंचायत के 537.82 किलोमीटर मार्गों को बनाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि पहले अब पहले की अपेक्षा नई तकनीक अधिक कारगर है, जिससे मजबूत व टिकाऊ सड़कें बन रही हैं। गांवों के लोग ज्यादा समय तक इन सड़कों का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन का अभाव नहीं हैं, लेकिन धन समय पर और सही जगह खर्च हो यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिलों से अच्छे और खराब दोनों कार्यों की शिकायतें मुझे मिलती हैं। इसी का परिणाम हैं कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जरूरत पड़ने भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728