Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तहसील चौरी चौरा में गोर्रा नदी का बांध टूटने से आसपास के गांव हुए जलमग्न एनडीआरएफ ने किया 23 लोगों का रेस्क्यू

    *तहसील चौरी चौरा में गोर्रा नदी का बांध टूटने से आसपास के गांव हुए जलमग्न एनडीआरएफ ने किया  23 लोगों का रेस्क्यू
    गोरखपुर । वर्तमान समय में गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज की सभी नदियां उफान पर चल रही है, जिसके कारण बहुत सारे गांव पानी से घिर चुके हैं | इन सभी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा आवागमन हेतु नाव लगाई जा चुकी है और समय-समय पर राहत सामग्री, मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है ,गांव में फंसे लोगों को विस्थापित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है, टीमें लगातार भागों में बचाओ कार्य कर रही है|

    दिनांक03/09/2021 को तहसील चौरी चौरा में गोर्रा नदी के बांध मै अचानक रिसाव होने लगा और रिसाव होने के कारण धीरे-धीरे बांध टूटने लगा तकरीबन शाम 3:00 से 4:00 के बीच में 100 मीटर बांध टूट गया l बांध टूटने के कारण आसपास के गांव उपदौलिया,  भरोहिया, सधना, जयरामपुर, गुड शेरा,जोगियाबांग्ला,बड़ाहरा, अचानक पानी आने के कारण  जलमग्न हो गए जिसकी सूचना एनडीआरएफ को दी l सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर इंस्पेक्टर सभाजीत  त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिए l एनडीआरएफ टीम ने  गांव बसही गुड शेरा मैं रेस्क्यू ऑपरेशन कर 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है जिसमें
      पुरुष-10 ,महिला-2 ,बच्चे-11, कुल 23 लोग फंसे हुए थे एनडीआरएफ टीम अभी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है एनडीआरएफ का ये कार्य निश्चय ही प्रसंशनीय है

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728