Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पाली ब्लाक के बनौली ग्राम सभा में लगा जिला अधिकारी का चौपाल





    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा तहसील के पाली ब्लॉक के बरौली ग्राम सभा में जिला अधिकारी गोरखपुर विजय किरण आनंद चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी । चौपाल में सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे । सभी अपने-अपने विभाग के कार्यों का विस्तार पूर्वक चर्चा किया । 
       स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि- स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए । जिससे लोगों पर काबू पाया जा सके । खासकर  बच्चों को भोजन कराते समय,स्वयं हाथ धोने के साथ-साथ उस बच्चे का भी हाथ साबुन से अच्छी प्रकार धोवे,जिसे देखकर बच्चे में आदत पड़ेगी और वह भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होगा । इतना ही नहीं  बच्चा भोजन करते वक्त आदतन  भोजन खिलाने वाले को बार- बार  छूता रहता है । हाथ की सफाई से गंदगी फैलने का डर नहीं रह जाता है ।
    बिजली विभाग का आश्वासन था कि-  बिजली  सप्लाई में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी,  । इसी प्रकार खाद्य एवं रसद विभाग, नलकूप, खंड विकास विभाग तथा आजीविका मिशन से जुडें  कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने योजनाओं एवं प्रगति का विस्ता पूर्वक चर्चा किया ।
     चौपाल में ज्यादातर मामले विकास से जुड़ा हुआ था- नाली, खड़ंजा,आवास,वृद्धापेंशन  के अतिरिक्त अधूरे शौचालय का मुद्दा चौपाल में छाया रहा । गांव की प्रभावती पत्नी रामवृक्ष, सुमित्रा पत्नी संजय समेत दर्जनों महिलाओं ने एक स्वर से गांव में अधूरे पड़े शौचालय का मुद्दा जोरों से उठाया और कहा कि- हम महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है । गांव में कुल 24 शौचालय अभी भी  अधूरे पड़े हुए है । इस पर जिला अधिकारी महोदय नाराज हुए और विभाग से शीघ्र ठीक करने का आदेश दिया । वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा ।
    गांव में दूसरी सबसे बड़ी समस्या गांव में बिक रही सरकारी शराब की दुकान का था, जिसे जिला अधिकारी ने शीघ्र हटाने का आश्वासन दिया । 

    चौपाल में कुल 46 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें 10 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया । शेष मामले  संबंधित विभाग को शौंप  दिया गया । उक्त संदर्भ में-उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि-कुल 46 मामलों में 10 का निस्तारण कर दिया गया है । अधूरे पड़े शौचालय के मुद्दे को प्रमुखता से देखा जाएगा । क्योंकि यह स्वच्छता से जुड़ा मामला है ।
    उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय, तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला, नायब तहसीलदार अमित सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सी पी मिश्रा, वैक्सीनेशन टीका का कारण प्रभारी हेमंत पांडे, डॉ राजन यादव, एस आई एम आई मिनर्वा शहनाज हसन, ग्राम प्रधान जयराम यादव, विकास खंड अधिकारी पाली चंद्रशेखर कुशवाहा, जगदीश जयसवाल, जवाहर कुमार, हेमंत कुमार, राघवेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, रविंद्र गौड़, बृजेश तिवारी, विजय नाथ भट्ट ओमप्रकाश तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार पांडे उर्फ बोरई बाबा,शुभम यादव,रणजीत समेत कई लोग मौजूद थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728