Header Ads

ad728
  • Breaking News

    किसान सम्मान निधि हर पात्र को दिया जाए- कमिश्नर


    किसान सम्मान निधि हर पात्र को दिया जाए- कमिश्नर

    सदर,गोरखपुर

    गोरखपुर। मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने डिप्टी डायरेक्टर कृषि सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों को ही किसान सम्मान निधि दिया जाए जो सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं उनकी जांच कराकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि पात्र सूची से उनका नाम निष्कासित किया जाए। गोरखपुर जिले के सरकारी रिकार्ड में यहां 6.15 लाख किसान हैं। जबकि कृषि विभाग के रिकार्ड में 5.45 लाख किसान पंजीकृत हैं। वहीं, गोरखपुर में 5.15 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।वहीं, जांच के लिए किसानों की सूची जिलेवार सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। पोर्टल पर अपलोड सूची में वर्ष 20-2021 के 21400 और 21-2022 के 41600 लाभार्थी किसान हैं सत्यापन में लगे लोग जानेंगे कि पात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं? साथ ही प्राप्त धनराशि का उपयोग व किस कार्य में कर रहे हैं? सरकारी, भूमिहीन, आयकर दाता तो इसका लाभ नहीं ले रहा? इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि परिवार के कई लोग लाभ तो नहीं ले रहे। अगर ऐसा जांच में मिलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी किसान सम्मान निधि केवल पात्रों को ही दिया जाएगा जो इसके वास्तविक हकदार हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728