Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर में तीन रूटों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस


    गोरखपुर। बांसगांव संदेश। रणधीर कुमार 


    यूपी के गोरखपुर शहर के तीन रूटों पर अगले महीने चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया पांच रुपये से 32 रुपये के बीच में हो सकता है. तीन किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सिर्फ पांच रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.लो फ्लोर की वातानुकूलित बस में यात्रा की सुखद अनुभूति दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लखनऊ में किराये की दर तय होने के बाद माना जा रहा है कि गोरखपुर में भी किराये की दर कम रखी जाएगी.26 सितंबर को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद गोरखपुर के लिए निर्धारित 25 में से 20 बसें आ जाएंगी. हालांकि महेसरा में बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है फिर भी अफसरों को उम्मीद है कि इसी महीने काम पूरा कर अगले महीने से इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर दौड़ा जाएगा.
    मोहरीपुर से एयरपोर्ट - महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट-एम्स- नंदानगर-एयरपोर्ट
    कुल दूरी - 20 किलोमीटर
    कुल समय - 60 मिनट
    कुल बस - सात
    कुल स्टापेज - 18
    बाबा राघवदास मेडिकल कालेज से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - झुंगिया बाजार-झुंगिया गेट-मेडिकल कालेज-मुगलहा-खजांची चौराहा-राप्तीनगर चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-असुरन चौराहा-काली मंदिर-कचहरी चौराहा-शास्त्री चौक-कमिश्नर कार्यालय-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट-मदन मोहन मालवीय इंजीन‍ियर‍िंंग कालेज-रानीडीहा तिराहा
    कुल दूरी - 21 किलोमीटर
    कुल समय - 60 मिनट
    कुल बस - 10
    कुल स्टापेज - 19
    रूट नंबर तीन 3️⃣
    महेसरा से नौसढ़ - महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड- गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाईओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रुस्तमपुर-महेवा मंडी-ट्रांसपोर्टनगर-नौसढ़
    कुल दूरी - 16 किलोमीटर
    कुल समय - 45 मिनट
    कुल बस - 8
    कुल स्टापेज - 19

    यह है प्रस्तावित किराए की दूरी दर

    तीन किलोमीटर 5
    तीन से छह किलोमीटर ₹11
    छह से 11 किलोमीटर ₹16
    11 से 15 किलोमीटर ₹21
    15-20 किलोमीटर ₹26
    20-25 किलोमीटर ₹32
    25 किलोमीटर से ज्यादा ₹37

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728