Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बीएलओ निर्वाचन कार्य में तेजी लाएं लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी





    सहजनवा गोरखपुर, बांसगांव संदेश। विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
    सभी बीएलओ की जिम्मेदारी है कि अपने बूथों पर पहुंच कर लोपन विलोपन की प्रक्रिया को समय से पूरा करते हुए मतदाता सूची में लोगों का नाम अपडेट कराएं। 
    उक्त बातें नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने तहसील।मुख्यालय सभागार में बीएलओ की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि सभी बीएलओ गरुण एप को डाउनलोड करना वा उस पर बूथ का फोटो एमपी अपलोड करना शुरू कर दें।
    पेंशनर विकलांग की सूची से नाम जोड़कर मैपिंग करना शुरू कराएं। 80 से 100 वर्ष के जो मतदाता हैं उनकी सूची बना कर बूथवार यदि 100 से ऊपर हैं तो उन्हें काम कर दिया जाए।
    32 बढ़े हुए बूथ पर नए बीएलओ की तैनाती होगी। वोटर हेल्पलाइन ज्यादे से ज्यादा अपलोड कराना सभी कर्मचारी की जिम्मेदारी है साथ ही बूथ की नजरी नक्शा भी बनाना जरूरी है।
    इस दौरान राजस्व निरीक्षक यदुवंश यादव, इब्राहिम, लव कुमार, जितेंद्र मिश्र, राम दयाल, राममिलन, संजीव विपिन कुमार, कपिलदेव आदि बीएलओ मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728