Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पंचायत भवन से ग्रामीण स्तर की समस्याओं का होगा समाधान-खंड विकास अधिकारी

    *पंचायत भवन से ग्रामीण स्तर की समस्याओं का होगा समाधान-खंड विकास अधिकारी*

    *गोरखपुर*/जिलाधिकारी  गोरखपुर विजय किरन आनंद द्वारा पूर्व निर्धारित रोस्टर के क्रम में विकास खंड सरदारनगर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गौनर में मुख्य विकास अधिकारी  इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन प्राथिमक विद्यालय विशुनपुरा बाबू में आयोजित किया गया ।  
    *जिसमे खंड विकास अधिकारी राजकुमार बताया कि पंचायत भवन ,स्कूल ,आंगनबाड़ी केंद्र ,आदि  ग्राम पंचायत के विकास की नींव होती है सरकार की मंशा है कि पंचायत भवन से गॉव की हर समस्या का समाधान हो, जिससे कि ग्रामीण जनता को पेंशन ,राशन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाणपत्र ,परिवार रजिस्टर का नकल ,स्वास्थ्य कार्ड ,इत्यादि सभी जरूरी कागजात लोग आसानी से गॉव से उपलब्ध हो सके । इसी को ध्यान में रख कर पंचायत भवन का विकास व कायाकल्प भी किया जाय* चौपाल का  सफल संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि रामाज्ञा वर्मा जी ने किया साथ ही साथ कृषि से सम्बंधित योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दिए ।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ने बताया कि  योजना के पहले चरण में गॉव में कुल 1509 शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है एवम फेज 2 में 138 लाभार्थियों के शौचालय का निर्माण होना है जिसमे 90 लाभार्थियों की प्रथम क़िस्त के रूप में 6000 कई प्रोत्साहन धनराशि लाभार्थियों के सीधे खाते में भेजी जा चुकी है । 
      ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए वताया गया की ग्राम पंचायत गौनर का संपूर्ण विकास मेरी प्राथमिकता में है जिसमें प्राथिमक विधायक में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त ट्यूशन की व्यवस्था ,महिलाओं के रोजगार हेतु मुफ्त सिलाई सेंटर की व्यवस्था व विकास कार्य शामिल है । 
     उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पं राम नगीना यादव ,ए डी ओ आई0यस0बी0 रामानंद वर्मा , ए डी ओ एम आई ,जे0ई राघवेंद्र यादव ,सी0डी0पी0ओ0 मिथिलेश राय ,ए डी ओ समाज कल्याण पुरुषोत्तम सिंह , सचिव सचिन्द्र राव , चौपाल में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग ,चकबंदी विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्यान्न विभाग, विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी,खंड प्रेरक उर्मिला यादव ,odf टीम से अमरजीत इत्यादि उपस्थित रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728