Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गरीबों निराश्रितो तथा असहायों का मदद करना पुनीत कार्य है-ऋतुराज जी



    *सहजनवां के बाढ़ छेत्र के सभी ग्रामीणों को किया गया 500 राशन किट का वितरण* 

    सहजनवा, गोरखपुर बांसगांव संदेश /सहजनवा तहसील क्षेत्र के बासपार ग्राम सभा में रिलायंस फाउंडेशन व पंडित इन्द्रदत्त चतुर्वेदी सामाजिक सेवा संस्था के द्वारा संपूर्ण देश में संचालित मिशन अन्य सेवा के अंतर्गत संयुक्त तत्वाधान में गरीब एवं निराश्रित तथा बाढ़ से घिरे गाँवो के परिवारों को निः शुल्क राशन वितरित किया गया। संत पैकेट में आटा, दाल ,चीनी,रिफाइन तेल हल्दी इत्यादि आवश्यक वस्तु को रखकर वितरित किया गया। बाढ़ के वजह से सहजनवां तहसील के करीब38गांव बाढ़ से प्रभावित है जिसको देखते हुए  रिलायंस फाउंडेशन एवं स्थानीय संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों तक आपातकालीन सेवाएं पहुंचाई जा रही है रिलायंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर ऋतुराज जी व रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम सहायक गंगेश मणि त्रिपाठी व पंडित इन्द्रदत्त चतुर्वेदी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आरती देवी के द्वारा आज खुद बाढ़ छेत्र मे जाकर वितरित कराई गई राहत सामग्री मे निराश्रित परिवारों को 15 दिन का सूखा राशन मुहैया कराया गया।सहजनवा के बासपार मे स्थित पंडित इन्द्रदत्त चतुर्वेदी सामाजिक सेवा संस्था के प्रवन्धक हरिगोबिन्द चौबे व संस्था के अध्यक्ष श्रीमती आरती देवी सामाजिक कार्य को लेकर काफी जागरूक रहते हैं और निरंतर गरीबों व असहाय लोगो को काफी मदत करते रहते हैं।आज उसी क्रम में आज सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत भड़सार, तैलियाडीह,फरसाडाढ़, चकचोहरा,आदि गांवों में निःशुल्क राशन वितरण किया गया।तहसील क्षेत्र  में लगातार तीन दिनों से हो रहे राशन बितरण मे तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मिला कर कुल 500 लोगों को राशन वितरित किया गया।मौके पर बेचन शर्मा,संस्था की उप प्रवन्धक श्रीमती अर्चना देवी, राघवेंद्र चौबे, विवेक पांडेय, गीता, साधना,अश्वनी कुमार व संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर काफी उत्साह के साथ वितरण करवाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728