Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एनडीआरफ लगातार चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बाँट रही है

    *एनडीआरफ लगातार चला रही है  रेस्क्यू ऑपरेशन, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बाँट रही  है

    *गोरखपुर* गोरखपुर में जब से बाढ़ का कहर आया हुआ तब से  एनडीआरएफ की 5 टीमें लगातार दिन रात एक करके गोरखपुर के अत्यधिक प्रभावित जिलों में अपना राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। 
     दिन हो या रात एनडीआरएफ के जवान अपनी जान पर खेलकर लोगों के राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। करीब 150 से ज्यादा जवान लोगों की मदद में लगे हुए हैं।  बा़ढ़ से सबसे अधिक प्रभावित गावों में  ये जवान  पूरी तरह से पानी में डूबे  गांव से प्रभावित लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे  हैं।  इतना ही नहीं हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाने का भी जिम्मेदारी  है। 
    लोग छतों पर  शरण ले कर मदत की  गुहार लगा रहे थे। आज लगातार 6 वे 
    दिन एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम  ने इंस्पेक्टर सभाजीत यादव के नेतृत्व में  गोरखपुर  जिला के चौरीचौरा तहसील के ग्राम राजधानी, जयराम कोल, सदना, भरोहियां, बसुही, जोगिया तथा बरहड़ा में फंसे लोगों को मोटर बोट के मदद से बचाव ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।  गोरखपुर के इन गांवों में चारों ओर से लगभग 20  फ़ीट गहरे बाढ़ का पानी से लोग  घिरे हुए है। इसी बीच जब एनडीआरएफ के जवानो  को खबर मिली तो देवदूत बनकर बोट के द्वारा इनको छतों से उतार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।  इस बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम ने महिलाओं, नवजात बच्चों और बुज़ुर्गों सहित 84 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। 
    साथ ही साथ एनडीआरएफ के जवान बाढ़ प्रभावित गावों के लोगो के लिए राहत सामग्री बांटने का भी काम कर रहे  है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728