Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हुक्का बार से स्कूल यूनिफॉर्म में नाबालिग छात्रा के साथ हिरासत में लिए गए चार छात्र

    रेस्टोरेंट की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा था हुक्काबार



    गोरखपुर। शाहपुर थाने के पादरी बाजार इलाके में लंबे समय से हुक्का बार चल रहा है। गत कुछ माह पूर्व पूरे प्रदेश में चल रहे हुक्का बार को बन्द करने का आदेश उच्च न्यायालय ने दिया था। जिसके बाद पादरी बाजार की पुलिस की सक्रियता से हुक्का बार बन्द हो गया। लेकिन समय बीतते ही हुक्का बार मालिक ने हुक्का बार को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया। पड़ोसी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेस्टोरेंट के आड़ में हुक़्क़बार अब भी चलता है। जिसमें युवक युवतियों से मोटी रकम लेकर अलग अलग फ्लेवर के हुक्के पिलाये जाते है। सोमवार सुबह सूचना पर संगम चौराहे के एक निजी कटरे में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पादरी बाजार उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने पुलिस की टीम के साथ जांच किया तो स्कूल ड्रेस में कई नाबालिग छात्र व युवक मिले। मौके से चार युवकों को हिरासत में ले लिया व पादरी बाजार पुलिस ने डायल 112 टीम को बुलाकर चारो युवकों व महिला पुलिसकर्मी बुलाकर नाबालिग स्कूली छात्रों को थाने भेज दिया । पुलिस परिजनों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा व हिरासत में लिए गए युवकों के अभिभावक भी थाने पर पहुंचे हैं व युवकों के अभिभावक व छात्रा के अभिभावक आपस मे परिचित है। इस घटना के बावत शाहपुर थानेदार दुर्गेश सिंह का कहना हैं कि मैं गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन कार्यक्रम में हूँ मुझे कुछ भी जानकारी नही हैं।





    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728