Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरीचौरा में विभिन्न स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष का सपाइयों ने किया स्वागत

     
    कालीशंकर ने सरैया चीनी मिल के बकाया भुगतान मुद्दे को विधान परिषद में उठाने की मांग की 

    चौरीचौरा गोरखपुर। समाजवादी पार्टी विधानसभा चौरीचौरा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चौरीचौरा देवरिया मार्ग पर सतहवा ढाले पर किसान नौजवान पटेल यात्रा के नायक व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का ऐतिहासिक स्वागत किया। तत्पश्चात सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ राज पब्लिक स्कूल चौरीचौरा, डूमरी चौराहा और फुटहवा इनार चौराहे पर पहुंचकर पार्टी द्वारा आयोजित सभा में स्वागत अभिनंदन किया गया। आयोजित सभा में राज पब्लिक स्कूल चौरीचौरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रह्मपुर केशवनाथ यादव, डूमरी में राजकुमारी केवट राम नक्षत्र यादव अमित सिंह सैथवार और फुटहवा में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नरसिंह यादव मुन्नीलाल यादव मनुरोजन यादव लालमन यादव कालीशंकर मारकण्डेय यादव अशोक चौहान द्वारा मंच के माध्यम से स्वागत व अभिनंदन किया गया। कालीशंकर ने किसानों व कर्मचारियों के लगभग 100 करोड रुपए सरैया चीनी मिल के बकाए के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष को पत्रक दिया व वार्ता कर इसे विधान परिषद में उठाने की मांग किया। जिस पर मंच से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि काली शंकर ने आग्रह किया है कि हम यहां के चीनी मिल की आवाज को सदन में उठाएं और इस पर हम जरूर कार्य करेंगे।


    स्वागत समारोह में दयानंद यादव विद्रोही जयप्रकाश यादव अमित यादव गुलशन पासवान प्रिंस प्रजापति आकाश यादव पिंटू पासवान रामनिवास प्रभुनाथ पहलवान पिंटू कुमार देवेंद्र ओझा राकेश जयसवाल विनय पटवा राजू नायक अरविंद निषाद अमित निषाद शिवेंद्र निषाद प्रभाकर पांडे अनिमेष योगेंद्र लालमन पवन कुमार सारांश जैनेंद्र इंद्रजीत निषाद अनिल निषाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728