Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बच्चे के मामलों क़ो संवेदना से लें —डाक्टर महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध

    पुलिस लाइन में किशोर न्याय अधिनियम जे जे ऐक्ट पर दिया गया प्रशिक्षण 

    बच्चे के मामलों क़ो संवेदना से लें —डाक्टर महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध 
    गोरखपुर।। पुलिस लाइन सभागार में सभी थाने के बाल कल्याण अधिकारीयो एवं महिला एवं बाल अपराध सम्बन्धी विवेचकों को किशोर न्याय अधिनियम , POCSO अधिनियम  तथा तम्बाकू निषेध अधिनियम के सम्बंध में प्रमुख NGO तथा क़ानून विद्  एवं Unicef के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
    डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह एस पी क्राइम ने उद्घाटन सत्र में कहा कि आप सभी बच्चों के मामलों क़ो संवेदन शीलता से ले चाहे वह बच्चा देख रेख व संरक्षण के लिए हो या बाल अभिचारी हो उनके साथ आप सभी का व्यवहार अपने सगे बच्चों की तरह होना चाहिए 
    क़ोई जन्मजात अपराधी नही होता जो बाल हित के लिए संस्थाएँ काम कर रही हैं चाहे वो सरकारी हो या ग़ैर सरकारी सभी के साथ समन्वय बना कर ही कार्य करें विशेष कर  के देख रेख संरक्षण वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति के समन्वयन में कार्य करें 
    पावर point प्रस्तुति करण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया 
    राजेश मणि ने कहा की बच्चों के मामलों को लेकर हमें सदैव चौकस व संवेदनशील रहने की ज़रूरत है शासन स्तर पर भी इसे प्राथमिकता दिया जा रहा है 
    सभी थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी क़ो सजग रहते हुए किशोर न्याय अधिनियम को जागरूक करने की भी ज़रूरत है 
    कार्य शाला में मुख्य रूप से Unicef से मंडलीय बाल सुरक्षा अधिकारी नीरज शर्मा मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक व पूर्व बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश मणि ,advocate आशीष धर दुबे ,डॉक्टर मुमताज़ खान एवं ने सम्बोधित किया

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728