Header Ads

ad728
  • Breaking News

    किसानों की मांग , चोरमा नाले पर बने पंपिंग स्टेशन


    बरसात व नदी के पानी से बर्बाद होती है हजारों एकड़ फसल।

    मांग जायज,सीएम से करेंगे बात- अश्वनी त्रिपाठी



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश पाली ब्लाक के चोरमा नाले पर किसानों ने पम्पिंग स्टेशन बनाने की मांग की है।किसानों की मांग है कि खोराबार क्षेत्र में तरकुलानी रेगुलेटर की तरह चोरमा नाले पर भी पम्पिंग स्टेशन बनाया जाए।किसानों का कहना है कि बरसात व नदी के पानी से प्रतिवर्ष दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न रहती है जिससे किसान रबी और खरीफ दोनों फसलों की बुआई नहीं कर पाते हैं।यह समस्या काफी पुरानी और बड़ी है जिससे किसान अब निजात पाना चाहते हैं।

    क्षेत्र के ग्राम प्रधान राम सिंह,ममता देवी,विजय सिंह,अखिलेश सिंह,राजकिशोर सिंह,रमाशंकर सिंह,यशोदा सिंह,रामस्वार्थ यादव,श्री राम यादव,झिनकू सिंह,शेषनाथ आदि का कहना है कि यहां की जमीन नीची है इससे बरसात का पानी तथा राप्ती नदी का पानी प्रतिवर्ष इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर देता है।पानी के फैलाव से खेती योग्य भूमि पानी में डूबा रहता है।इससे दोनों फसलों को नुकसान पहुंचता है।जिस वर्ष पानी कम होता है तो किसान किसी तरह एक फसल उगा लेते हैं।किसानों का कहना है कि यह समस्या वर्षों पुरानी है।हर साल फसलों का नुकसान होता है।किसानों का कहना है कि तरकुलानी रेगुलेटर की तरह चोरमा नाले पर भी पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कराया जाए जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

    आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने किसानों की मांगों को जायज बताया।उन्होंने कहा कि बरसात व राप्ती नदी के पानी के निकासी का समुचित प्रबन्ध न होने से किसानों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।हर वर्ष फसलों का नुकसान होता है।किसानों की इस समस्या को वे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे।प्रदेश सरकार किसानों की हर समस्या को लेकर काफी गंभीर है।

     
    *ये गांव होते हैं प्रभावित*

    राप्ती नदी और वर्षात का पानी भरने से भिटनी,गोहटा, टिकरियाखोर,मुजौली,रामडीह तोरनी, ठाठेबारी भिटियां,जाल्हेपार,  पुरौवा,नारंगपट्टी,चड़राव,माट,बिड़ार,मटियरा,मटियारी,सिसईं, खड़पोतहरा,भक्सा,माड़र,पाली, तक्था,मकरहट,उसरी आदि गांवों के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।फसल न होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728