Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ट्रैफिक पुलिस नेहेलमेट सीट बेल्ट ना लगाने वालों का किया चालान




    *प्रतिदिन अभियान चलाकर ऐसे लोगों का किया जाएगा चालान- एसपी ट्रैफिक*

    *गोरखपुर*/ट्रैफिक आवागमन के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस कटिबद्ध रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बेगैर हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों पर ब्लैक सीसा लगाने वाले व सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टांडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को काली मंदिर बैंक रोड व गोलघर के सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 400 वाहनों का चालान किया गया और समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान 356 गाड़ियों का चालान किया गया। जिसमें हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 276 का चालान हुआ। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 17100 रुपये जुर्माना भी वसूल किया। आगे भी बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले  को शहर के अन्य इलाकों में वाहनों की चेकिंग किया जायेगा। इस दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए 35 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे 241 का तथा ट्रिपलिंग कर चल रहे 21 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान में पहली बार बिना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराए चले रहे 18 वाहनों का चालान किया गया। इनके अलावा 41 अन्य गाड़ियों का चालान किया। कुल 356 गाड़ियों का चालान कर ट्रैफिक पुलिस ने 17100 रुपये जुर्माना वसूल किया। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने बताया कि वाहन चलाते समय दुर्घटना होने पर अगर हेलमेट लगाए वाहन चालकों की देहांत हो जाता है दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाकर ही वाहन चालक अपनी गाड़ियों को चलाएं जिससे घटना दुर्घटना होने पर मृत्यु किधर है ना कि बराबर रहती है हमारे ट्रैफिक स्टाफ प्रतिदिन ऐसे वाहन चालकों का चालान करेंगे जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके इस दौरान टी आई ए ए अंसारी टीआई मनोज कुमार उपनिरीक्षक संजय कुशवाहा विनीत सिंह नरेंद्र पाल अजय सिंह दयाशंकर व अन्य कर्मचारी चेकिंग अभियान में सम्मिलित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728