Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तहसील समाधान दिवस पर प्रधान ने क्षतिग्रस्त मकानों के निर्माण की मांग रखी

    चौरीचौरा गोरखपुर। शनिवार को तहसील चौरीचौरा पर लगें तहसील समाधान दिवस पर बिशुनपुर मटियरा के प्रधान मंदीप निषाद ने एक पत्रक देकर मकान बनाने मरम्मत व राशन किट की माँग किया। बाढ़ के कारण कछार के बिशनपुर मटियरा, भवरही, सिलहटा आदि गाँव मे कच्चे मकान के गिरने व खेतों के फसल नष्ट होने के कारण जनता काफी परेशान है। तहसील प्रशासन से किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिला है। बारिश में टपकते हुए घरों में लोगों को जीवन बिताना दुष्कर हो गया है। तहसील कार्यालय ने आश्वासन दिया है कि जाँच करके लाभान्वित को लाभ मिलेगा। ज्ञापन देते समय रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष फारुख आजम अन्सारी, शिवशंकर निषाद, विपिन कुमार मौर्या, भोला मौर्या, झिनक मौर्या, बाबूराम मौर्या, सम्भु मौर्या, जितेंद्र भारती, प्रदीप वर्मा, दीनानाथ मौर्या, राजमंगल मिश्रा आदि मौके पर उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728