Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार रखते है पहुंचे शिक्षक गोहार लगाई की हमे उत्तर प्रदेश में होना चाहिए



    बांसगांव संदेश, गुठनी 
    गोपालगंज से आए इंटर कॉलेज के रिटायर प्राचार्य योगेंद्र मिश्र ने अपने गांव को उत्तर प्रदेश राज्य में मिलाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में रख दी। पूर्व शिक्षक ने बताया- 'मेरे गांव से उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है। गांव की भौगोलिक स्थिति इस बात का संकेत देती है कि उसे बिहार के बजाय यूपी में होना चाहिए।'पूर्व प्राचार्य योगेंद्र मिश्र ने बताया- '1978 से लगातार जन सेवा कर रहे हैं। अपने वेतन के पैसे से गांव की सड़क की मरम्मत करते रहे हैं। अब पेंशन पर हैं, फिर भी जनसेवा लगातार जारी है।' वह जब सीएम के सामने पहुंचे तो अपना परिचय एक कविता सुना कर दिया। सीएम ने पहले उनकी पूरी बातों को गंभीरता से सुना, लेकिन अंत में उन्होंने जब यह कहा कि उनके गांव को यूपी में शामिल करा दिया जाए तो वह हंसने लगे और फिर उन्हें पथ निर्माण विभाग के पास जाने को कहा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728