Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का लाभ उठाएं




    बहराइच । बाँसगांव संदेश, बी0एन0 सिंह।  मा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के निर्देश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के तत्वावधान में सचिव, श्रीमती शिखा यादव के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से सामान्य-जन को विधिक सहायता प्रदान की गयी। इस अभियान में जनपद मुख्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अधीन तहसील विधिक सेवा समितियों सदर बहराइच, कैसरगंज, महसी, नानपारा, पयागपुर व मिहींपुरवा में तैनात पराविधिक स्वयं सेवको द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गयी।
    तहसील कैसरगंज में तैनात पीएलवी वीरेन्द्र सिंह द्वारा पंचायत भवन, ग्राम हरचंदा, तहसील कैसरगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  तहसील नानपारा में तैनात पीएलवी त्रिवेणी प्रसाद चक्रवर्ती द्वारा ग्राम इमामनगर, तहसील नानपारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। पीएलवी श्री चक्रवर्ती द्वारा शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने, लोक अदालत के माध्यम से अपने लंबित वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर त्वरित निस्तारित किये जाने के बारे में जागरुक किया गया एवं विधिक सहायता प्रदान की गयी।
    इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच में पीएलवी श्रीमती शांती पाण्डेय व सुश्री सोनाली पाण्डेय द्वारा पंचायत भवन, ग्राम बनियारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा शिविर में उपस्थित जनसामान्य को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे में जागरुक किया गया एवं विधिक सहायता प्रदान की गयी। तहसील महसी के पीएलवी श्री श्रवण कुमार शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत चांदपारा में विधिक साक्षरता का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया गया। पीएलवी द्वारा बताया गया कि तहसील में आरसी 9 प्रपत्र के जरिये वरासत दाखिल-खारिज करने, आय व जाति प्रमाण पत्र की आनलाइन व्यवस्था है। कृषक बीमा योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जिनके नाम जमीन दर्ज है तथा उनकी आकस्मिक मृत्यु दुर्घटना, सर्पदंश, डूबने आदि से हो जाती है तो उन्हें तहसील स्तर से 5 लाख तक का मुआवजा प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, जनसामान्य को अन्य आवश्यक एवं याचित विधिक सहायता प्रदान की गयी। पीएलवी श्री जयशंकर त्रिपाठी द्वारा ग्राम बरउवां, तहसील सदर में विधिक साक्षरता का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया गया। पीएलवी द्वारा दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र व वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के अतिरिक्त लोगों को कोरोना(कोविड-19) से बचाव हेतु वैक्सीनेशन, दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग करने तथा समय-समय साबुन से हाथ धुलने हेतु जागरुक करते हुये इच्छुक व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान की गयी।
    तहसील पयागपुर में पीएलवी श्री शिवराम द्विवेदी द्वारा ग्राम पंचायत बालापुर, में विधिक साक्षरता का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया गया। लीगल एड मोबाइल एप व उस पर उपलब्ध लीगल एड आनलाइन की सेवाओं के विषय पर विधिक जागरुक करते हुये बताया गया कि घर बैठे लीगल एड मोबाइल एप पर विधिक सहायता, पीड़ित क्षतिपूर्ति व मध्यस्थता हेतु प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। पीएलवी श्री मनोज मौर्या द्वारा पंचायत भवन ग्राम कारीकोट में सूचना का अधिकार, बाढ़ पीड़ितों, श्रमिकों आदि विषय पर साक्षरता शिविर के माध्यम से जागरुक किया। साथ ही शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान करायी।
     मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही समस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक चलायी जा रही विधिक सेवाओं के विशेष अभियान व दिनांक 08.11.2021 से 14.11.2021 तक मनाये जाने  हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728