Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खलीलाबाद विधान क्षेत्र के धमरजा,उमरी कला,बैरमपुर,लेहुआ माफी के हर घर तक पहुंचे वैभव धर्म ध्वजा की अलख जगाया



    उत्तरप्रदेश।संतकबीरनगर। जिले की राजनिति में आजकल क्षेत्र में जन जन की जुबान पर चर्चा का केंद्र विंदु बने वैभव चतुर्वेदी खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र के गाँवो का तूफानी दौरा कर आमजनमानस को भाजपा की नीतियों और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दे रहें हैं। धर्म ध्वजा यात्रा की इसी कड़ी को आगे बढाते हुए बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी आज सदर विधानसभा क्षेत्र के धमरजा, उमरी कला, बैरमपुर आदि गाँवो में पहुंच घर घर अलख जगाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों और सनातन धर्म के महत्व आदि से लोगों को रूबरू करवाया। धर्म ध्वजा यात्रा को लेकर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि व्यक्ति गुरु नहीं भगवा ध्वज ही गुरु है, जो हिंदुत्व का प्रामाणिक प्रतीक है। यह सनातन धर्म का भी प्रतीक है जो हमें लघुता से गुरुता की ओर लेकर जाता है। मनुष्य ‘मैं’ के लिए नहीं ‘हम’ के लिए धरती पर आया। वह बलिदान करे और अपने अंदर तेज भरे। उन्होने सभी से भाजपा के विचारों को साझा किया और कहा कि हिंदुत्व की संस्कृति सभी को आत्मसात करती है, मानव मात्र से प्रेम करना सिखलाती है इसलिए हिंदुत्व शब्द से भयभीत हाने की जरूरत नहीं है। सच तो यह है कि यह हमें भय से मुक्ति दिलाता है। बीजेपी नेता वैभव के अपील पर ग्रामीणों ने हिंदू संस्कृति को बचाने, मानवता और सेवा धर्म को अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि हम युवाओं को आज राष्ट्रहित के लिए एकजुट होकर कार्य करने और अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाने की आवश्यकता है। इस दौरान ग्राम प्रधान धमरजा बैजनाथ मौर्य,जगदीश चौरसिया, हलधर मौर्य ,मूलचंद सिंह जसवंत सिंह, बृजेश चौरसिया, धर्मेंद्र यादव मुकेश पाल विजय सिंह तथा उमरी कला बैरमपुर के राजबहादुर, कैलाश, मुन्नीलाल, राम नसीब, भरत, सनी कुमार,सचिन कुमार, बैजनाथ, अंकित शर्मा, संतोष शर्मा, सीताराम, उमा देवी, ग्राम प्रधान उमा देवी,प्रवीण मिश्रा,बबलू मिश्रा, गोविंद पांडे, शुभम पांडे, अखिलेश्वर त्रिपाठी, रूद्र मणि तिवारी, मंटू गौतम, सुमन चौहान,रामनाथ चौहान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728