Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एसडीएम सहजनवा की अध्यक्षता में लगा चौपाल





    सहजनवा / गोरखपुर बांसगांव संदेश /सहजनवा शासन के निर्देश पर राजस्व आय जाति सम्बंधित मामले का निस्तारण कराने के लिए ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर आये हुए फरियादियों के समस्या के निस्तारण करने का निर्देश दिया है।
    गुरुवार को उपजिलाधिकारी सहजनवा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत डोमहरमाफी के टोला रहीमाबाद में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें उदय कुमार ने अपने मृतक पिता रामबहाल तथा महेंद्र और लालजी ने मृतक पिता रामदरश का नाम खतौनी से हटाकर अपना नाम दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड और मृत्यु प्रमाण पत्र जमा किया । वही अवंतिका सिंह पुत्री सन्तोष सिंह तथा सुलेचना देवी पत्नी बेचन मौर्य द्वारा जाती आय के लिए आवेदन किया गया था। लेखपाल द्वारा मौके पर ही रिपोर्ट लगाकर निस्तारण किया।
     सहजनवा ब्लाक के मिया पकड़ी में भी राजस्व टीम द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया वरासत के लिए वहीद पुत्र इसमदार निवासी सेमरी लहुरी पुत्र समई निवासी मिया पकड़ी बबलू पुत्र ममोती निवासी सेमरी रामसरन पुत्र रामसूरत ने आधार कार्ड और मृत्यु प्रमाण पत्र जमा किये। निवास प्रमाण पत्र के लिए नेहा खातून रउफ खान हरिद्वार द्वारा आवेदन किया गया जिसकी रिपोर्ट मौके पर लगायी गयी जाति प्रमाण पत्र अर्चना  और अखतरुं ने आय के लिए आवेदन किया था जिसकी रिपोर्ट मौके पर लगाकर निस्तारण कराया गया।
    इस दौरान राजस्व निरीक्षक इब्राहिम हरिहर पांडेय प्रधान राजाराम कन्नौजिया प्रधान मंजीत सिंह लेखपाल सोनू कन्नौजिया लेखपाल रवि कुमार ग्राम सचिव लोकेश कुमार सहित अनेक फरियादी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728