Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जर्मनी कैदी के प्रत्यर्पण में सहयोग करने पर उप निरीक्षक प्रदीप सिंह की टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित

    *जर्मन दूतावास ने किया यूपी पुलिस की व्यावसायिक दक्षता और कार्यप्रणाली की सराहना*


    गोरखपुर । जर्मनी के सजसेन निवासी बर्नड मैनफ्रेड लिपपोल्ड नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया था जो गोरखपुर मण्डलीय कारागार मे अक्टूबर 2015 से बन्द था। बर्नड मैनफ्रेड लिपपोल्ड को गृह मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी द्वारा आगे की सजा काटने के लिए भारत से जर्मनी स्थानान्तरित करने के अनुरोध पर मंजूरी प्राप्त होने पर उसे गोरखपुर की पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, थाना चौरीचौरा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी सालेख चन्द्र, आरक्षी फिरोज अंसारी व आरक्षी सुनील यादव पुलिस लाईन्स, गोरखपुर द्वारा एस्कोर्ट करते हुये दिनांक 11 अगस्त को इंदिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली में जर्मन पुलिस अनुरक्षकों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
    गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप उक्त टीम द्वारा बड़े ही सजगता व सावधानी से उक्त बर्नड मैनफ्रेड लिपपोल्ड नामक जर्मन नागरिक को आईजीआई हवाई अड्डे पर जर्मन एस्कार्ट अधिकारियों को सुरक्षित सौंपे जाने पर जर्मनी दूतावास द्वारा उ०प्र० पुलिस टीम की व्यावसायिक दक्षता और कार्यप्रणाली की सराहना की गई । जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, थाना चौरीचौरा, मुख्य आरक्षी सालेख चन्द्र, आरक्षी फिरोज अंसारी व आरक्षी सुनील यादव पुलिस लाईन्स, गोरखपुर की टीम को प्रसंशापत्र प्रदान करते हुये बधाई दी गयी तथा यह आह्वान किया गया कि भविष्य में भी वह ऐसे अनुकरणीय कार्य करते हुये पुलिस विभाग की छवि व मान बढ़ाते रहेगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728